नई हुंडई वरना की बुकिंग शुरू
संशोधित: जुलाई 18, 2017 03:10 pm | rachit shad
- 19 Views
- Write a कमेंट
हुंडई के कुछ डीलरों ने नई वरना की बुकिंग शुरू कर दी है, इसे 25,000 रूपए में बुक किया जा सकता है। नई वरना को अगस्त महीने में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला होंडा सिटी और मारूति सुज़ुकी सियाज़ से होगा।
हुंडई ने हाल ही में नई वरना की टीज़र इमेज़ जारी की थी, इसका डिजायन एलांट्रा से मिलता-जुलता है। नई वरना में आगे की तरफ हैक्सागोनल ग्रिल मिलेगी, ग्रिल के दोनों ओर स्वेप्ट-बेक हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग लाइटों के साथ आएंगे। पीछे की तरफ एलांट्रा से मिलते-जुलते रैपराउंड टेललैंप्स मिलेंगे।
इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है, संभावना है कि इस में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन आ सकते हैं। मौजूदा मॉडल में 1.4 लीटर और 1.6 लीटर के पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं। संभावना है कि नई वरना में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि 1.6 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी आ सकता है।
यह भी पढें :