• English
  • Login / Register

हुंडई ने दिखाई नई वरना की झलक

प्रकाशित: जून 20, 2017 07:09 pm । raunakहुंडई वरना 2017-2020

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई ने नई वरना सेडान की टीज़र इमेज़ जारी की है, संभावना है कि आने वाले हफ्तों में कंपनी इसकी दूसरी जानकारियों से भी पर्दा उठायेगी।

 

नई वरना का डिजायन काफी हद तक हुंडई की एलांट्रा से मिलता है, इस में हुंडई की नई कास्केडिंग ग्रिल दी गई है, इसके दोनों ओर स्वेप्टबैक प्रोजेक्टर हैडलैंप्स लगे हैं, एलांट्रा की तरह इन में भी जे आकार वाली डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी गई हैं। नई वरना में प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स भी लगे हैं।

 

मौजूदा मॉडल की तरह नई वरना में भी कूपे स्टाइल वाली रूफलाइन दी गई है, इस में एलांट्रा से मिलते-जुलते स्प्लिट एलईडी टेललैंप्स भी दिए गए हैं।

 

पीछे वाले बंपर पर ड्यूल-टोन ट्रीटमेंट के साथ रिफ्लेक्टर्स दिए गए हैं, केबिन में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला हुंडई का नया 7 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है।

 

पुरानी वरना की तुलना में नई वरना की चौड़ाई को 29 एमएम, लंबाई को 15 एमएम और व्हीलबेस को 10 एमएम बढ़ाया गया है, ऊंचाई दोनों की एक समान है।

 

इंजन से जुड़ी जानकारी अभी तक नहीं मिली है, संभावना है कि इस में मौजूदा मॉडल वाले 1.4 लीटर और 1.6 लीटर (पेट्रोल और डीज़ल) इंजन आ सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई वरना में 4-स्पीड ऑटोमैटिक की जगह हुंडई क्रेटा वाला 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वरना 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience