नई हुंडई वरना के सेफ्टी फीचर्स से उठा पर्दा, 21 मार्च को होगी लॉन्च
2023 हुंडई वरना में छह एयरबैग, ऑटो हेडलैंप और सभी पैसेंजर्स के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे
- छठी जनरेशन वरना को 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।
- इस गाड़ी में पहली बार एडीएएस फीचर्स मिलेंगे, जिनमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल शामिल होंगे।
- इस कॉम्पेक्ट सेडान में ईएससी और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे।
- 2023 वरना में दो इंजन ऑप्शंस; 1.5-लीटर पेट्रोल (115 पीएस) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (160 पीएस) मिलेंगे।
- भारत में नई वरना की कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
न्यू जनरेशन हुंडई वरना को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस सेडान कार में दिए जाने वाले सेफ्टी फीचर्स से पर्दा उठा दिया है। इसमें 65 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे जिनमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी शामिल होगा। इन 65 फीचर्स में से इसमें 30 फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे।
स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स
2023 हुंडई वरना में थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट (सभी पैसेंजर के लिए), छह एयरबैग, सीटबेल्ट रिमाइंडर, एबीएस के साथ ईबीडी, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, ऑटो-हेडलाइट्स, रियर डिफॉगर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे।
एडीएएस फीचर का मिलना कंफर्म
जनरेशन अपडेट के साथ हुंडई इस कॉम्पेक्ट सेडान कार में कई एडीएएस फीचर्स देगी। एडीएएस के तहत इसमें फॉरवर्ड फ्रंट कोलिजन, ब्लाइंड-स्पॉट अलर्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, हाई-बीम असिस्ट और लीड व्हीकल डिपार्चर अलर्ट भी दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: हुंडई करेगी जीएम के तलेगांव प्लांट का अधिग्रहण, टर्म शीट पर किए हस्ताक्षर
अन्य सेफ्टी फीचर्स
नई वरना में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट पार्किंग सेंसर, ऑल डिस्क ब्रेक और टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे। लेकिन, अनुमान है कि यह फीचर्स इसमें टॉप वेरिएंट्स के साथ ही मिल सकते हैं।
पेट्रोल मॉडल
2023 हुंडई वरना एक पेट्रोल कार होगी। इसमें मौजूदा मॉडल वाला 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन (115 पीएस/144एनएम) और नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस/253एनएम) दिया जाएगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ सीवीटी और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: हुंडई वरना का एस्टेट वर्जन रूस में टेस्टिंग के दौरान आया नजर, क्या भारत में भी होगा लॉन्च?
लॉन्च व मुकाबला
हुंडई नई वरना को भारत में 21 मार्च को लॉन्च करेगी। अनुमान है कि इसकी कीमत 11 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस कॉम्पेक्ट सेडान का मुकाबला स्कोडा स्लाविया, फोक्सवैगन वर्ट्स, मारुति सियाज और होंडा सिटी फेसलिफ्ट से होगा।
यह भी पढ़ें: 10 लाख रुपये से कम बजट वाली इन दस सस्ती कारों में मिलता है ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट