जानिये, नई हुंडई ट्यूसॉन के वेरिएंट और फीचर्स के बारे में…
प्रकाशित: नवंबर 16, 2016 07:52 pm । khan mohd. । हुंडई ट्यूसॉन 2016-2020
- 15 Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने नई ट्यूसॉन एसयूवी को भारत में दोबारा लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरूआती कीमत 18.99 लाख रूपए है, जो 24.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। यह तीन वेरिएंट 2डब्ल्यूडी एमटी, 2डब्ल्यूडी एटी जीएल और 2डब्ल्यूडी एटी जीएलएस (केवल डीज़ल) में उपलब्ध है। यहां हम लाए हैं ट्यूसॉन के वेरिएंट और उनमें मिलने वाले फीचर से जुड़ी जानकारी।
हुंडई ट्यूसॉन 2डब्ल्यूडी एमटी
पेट्रोल: 18.99 लाख रूपए, डीज़ल: 21.59 लाख रूपए
यह ट्यूसॉन एसयूवी का बेस वेरिएंट है। यह वेरिएंट उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है, जो टाइट बजट में बड़ी एसयूवी की चाहत रखते हैं। दूसरी एसयूवी की तुलना में इसमें कई अच्छे और बेहतर फीचर दिए गए हैं। ट्यूसॉन एसयूवी की स्टैंडर्ड फीचर लिस्ट इस प्रकार है…
- प्रोजेक्टर हैडलैंप्स
- एलईडी पोजिशनिंग लैंप्स
- एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप्स
- आगे और पीछे की तरफ स्किड प्लेट
- बॉडी कलर में बम्पर और ओआरवीएम
- 17 इंच के सिल्वर अलॉय
- फोल्ड होने वाली चाभी
- इलेक्ट्रिक फोल्डेबल, एडजस्टेबल और हीटेड ओआरवीएम
- ऑटोमैटिक हैडलैंप्स
- 60:40 के अनुपात में फोल्ड होने वाली पिछली सीट
- दूसरी रो सीट के साथ री-क्लाइनिंग फंक्शन
- ऊपर-नीचे और आगे-पीछे होने वाला स्टीयरिंग व्हील
- कूल्ड ग्लोव बॉक्स
- रियर वाइपर और वॉशर
- 8.0 इंच का एचडी ऑडियो वीडियो नेविगेशन सिस्टम
- एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो
- फ्रंट एयरबैग और एबीएस के साथ ईबीडी
- हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट
- एस्कॉर्ट लैंप्स, पडल लैंप्स
हुंडई ट्यूसॉन 2डब्ल्यूडी एटी जीएल
पेट्रोल: 21.79 लाख रूपए, डीज़लः 23.48 लाख रूपए
यह मिड ऑटोमैटिक वेरिएंट है। इस में मैनुअल वेरिएंट की तुलना में ज्यादा फीचर मिलेंगे। यह वेरिएंट उनके लिए अच्छा विकल्प है जो ऑटोमैटिक एसयूवी के साथ अच्छे फीचर की चाहत रखते हैं। स्टैंडर्ड वेरिएंट के अलावा इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर जोड़े गए है, जिनकी लिस्ट इस प्रकार है…
- एडजस्टेबल हैलोजन हैडलैंप्स
- क्रोम फिनिश बेल्टलाइन
- ग्रिल पर क्रोम फिनिशिंग
- लैदर अपहोल्स्ट्री
- डोर आर्मरेस्ट पर क्रोम टिप कंट्रोल्स
- 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील
- आगे की तरफ पार्किंग सेंसर
- इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट लॉक सिस्टम
- इग्निशन-की इंटरलॉक सिस्टम
- फ्रंट और साइड कर्टन एयरबैग
- ड्राइव मोड स्लेक्ट
- लगेज़ स्क्रीन
- स्मार्ट-की और पुश बटन स्टार्ट
- रियर एसी वेंट
- 10 तरह से एडजस्ट होने वाली पावर ड्राइवर सीट
हुंडई ट्यूसॉन 2डब्ल्यू एटी जीएलएस
डीज़ल: 24.99 लाख रूपए
यह ट्यूसॉन एसयूवी का टॉप वेरिएंट है, जो केवल डीज़ल इंजन में ही उपलब्ध है। यह उन लोगों के लिए है जो कंफर्ट के मामले में किसी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहते हैं। इस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर की जानकारी इस तरह हैं...
- ड्यूल बैरल एलईडी हैडलैंप्स
- एडजेस्टेबल एलईडी हैडलैंप्स
- एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप्स
- सुपरविज़न क्लस्टर
- हाइट एडजस्टमेंट की सुविधा वाला हैंड्स फ्री स्मार्ट पावर टेलगेट
- इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)
- व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम)
- हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी)
- डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल (डीबीसी)
- ब्रेक असिस्ट
तो यह थी ट्यूसॉन एसयूवी के सभी वेरिएंट और उनमें मिलने वाले फीचर की जानकारी। ट्यूसॉन एसयूवी का कौन सा वेरिएंट आप लेना चाहते हैं, यह निर्णय निर्भर करता है आपकी जरूरतों और आपके बजट पर।