• English
  • Login / Register

नई हुंडई आई20 के ड्यूल टोन वेरिएंट्स की प्राइस से उठा पर्दा, मोनोटोन कलर वेरिएंट्स से 15000 ज्यादा रखी गई कीमत

प्रकाशित: नवंबर 09, 2020 03:35 pm । भानुहुंडई आई20 2020-2023

  • 4.7K Views
  • Write a कमेंट

हुंडई मोटर्स ने प्रीमियम हैचबैक आई20 के थर्ड जनरेशन मॉडल को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे लॉन्च करने के साथ ही इसके मोनोटोन कलर वाले वेरिएंट्स की कीमत से पर्दा उठा दिया था,मगर अब इसके ड्यूल टोन वेरिएंट्स की कीमत से भी पर्दा उठ गया है। डालते हैं पूरी प्राइस लिस्ट पर एक नजर:

इंजन

मैग्ना

स्पोर्ट्ज

स्पोर्ट्ज डीटी

एस्टा

एस्टा डीटी

एस्टा(ऑप्शनल)

एस्टा(ऑप्शनल) डीटी

1.2-लीटर पेट्रोल एमटी

6.79 लाख रुपये

7.59 लाख रुपये

7.74 लाख रुपये

8.69 लाख रुपये

8.84 लाख रुपये

9.19 लाख रुपये

9.34 लाख रुपये

1.2-लीटर पेट्रोल सीवीटी

--

8.59 लाख रुपये

8.74 लाख रुपये

9.69 लाख रुपये

9.84 लाख रुपये

--

--

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल आईएमटी

--

8.79 लाख रुपये

8.94 लाख रुपये

9.89 लाख रुपये

10.04 लाख रुपये

--

--

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी

--

--

--

10.66 लाख रुपये

10.81 लाख रुपये

11.17 लाख रुपये

11.32 लाख रुपये

1.5-लीटर डीजल एमटी

8.19 लाख रुपये

8.99 लाख रुपये

9.14 लाख रुपये

--

--

10.59 लाख रुपये

10.74 लाख रुपये

नई आई20 में ड्यूल टोन पेंट का ऑप्शन पावरट्रेन के हिसाब से तीन ट्रिम्स और 11 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। मोनोटोन वेरिएंट्स के मुकाबले इनकी प्राइस 15,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। हुंडई मोटर्स ने इसमें दो ड्यूल टोन पेंट ऑप्शन:रेड एंड व्हाइट बॉडी शेड्स के साथ दोनों में ब्लैक रूफ का ऑप्शन रखा है। आई20 के अलावा टाटा अल्ट्रोज़ में भी कुछ चुनिंदा एक्सटीरियर कलर्स के साथ ब्लैक रूफ दी गई है। वहीं फोक्सवेगन ने हाल ही में पोलो का रेड और व्हाइट एडिशन पेश किया है जिसमें व्हाइट और ब्लैक रूफ की चॉइस दी गई है। 

हुंडई ने तीनों तरह के इंजन के साथ ड्यूल टोन शेड का ऑप्शन रखा है जिनमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (120पीएस/172एनएम), 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (83पीएस/114एनएम) और 1.5 लीटर डीजल (100पीएस/240एनएम) शामिल हैं। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है, जबकि डीजल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

नई हुंडई आई20 का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंज़ा, होंडा जैज़ और फॉक्सवेगन पोलो से है।

was this article helpful ?

हुंडई आई20 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
P
parvez khan
Nov 10, 2020, 5:43:31 PM

But still dealer not accepting booking of dual tone

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on हुंडई आई20 2020-2023

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience