नई हुंडई आई20 टर्बो वेरिएंट्स में नहीं मिलेगा मैनुअल ट्रांसमिशन, 5 नवंबर को लॉन्च होगी ये कार
संशोधित: अक्टूबर 28, 2020 07:14 pm | सोनू | हुंडई आई20 2020-2023
- 3.1K Views
- Write a कमेंट
- नई आई20 चार वेरिएंट मैग्ना, स्पोर्ट्ज, एस्टा और एस्टा (ओ) में मिलेगी।
- बेस वेरिएंट मैग्ना को छोड़कर सभी वेरिएंट्स में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन रखा जाएगा।
- टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलेस मैनुअल) और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
- नई हुंडई आइ्र20 सेगमेंट की इकलौती हैचबैक कार है जिसमें 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा।
- प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में अभी केवल फॉक्सवैगन पोलो में ही टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।
नई हुडई आई20 (New Hyundai i20) को भारत में 5 नवंबर 2020 को लॉन्च किया जाना है। हाल ही में कंपनी ने तीसरी जनरेशन की आई20 के वेरिएंट वाइज इंजन ऑप्शन की जानकारी साझा की है। इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पारंपरिक मैनुअल गियरबॉक्स दियाज जाएगा, लेकिन इसके टर्बो पेट्रोल मॉडल में पारंपरिक मैनुअल ट्रांसमिशन का अभाव रहेगा।
इसके किस वेरिएंट में कौनसा इंजन ऑप्शन मिलेगा, ये देखिए यहांः-
मैग्ना |
स्पोर्ट्ज |
एस्टा |
एस्टा (ओ) |
|
1.5 लीटर डीजल |
हां |
हां |
नहीं |
हां |
1.2 लीटर पेट्रोल एमटी |
हां |
हां |
हां |
हां |
1.2 लीटर पेट्रोल सीवीटी |
नहीं |
हां |
हां |
नहीं |
1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल आईएमटी |
नहीं |
हां |
हां |
नहीं |
1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी |
नहीं |
नहीं |
हां |
हां |
हुंडई आई20 2020 में वेन्यू एसयूवी वाले ही इंजन ऑप्शनः 1.2 लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल (83पीएस/114एनएम), 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (120पीएस/172एनएम) और 1.5 लीटर डीजल (100पीएस/240एनएम) मिलेंगे। किस इंजन के साथ कौनसा ट्रांसमिशन मिलेगा, इसकी जानकारी यहां देखिएः-
- 1.2 लीटर पेट्रोल - 5-स्पीड एमटी और सीवीटी
- 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल - 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलेस मैनुअल) और 7-स्पीड डीसीटी
- 1.5 लीटर डीजल - 6-स्पीड एमटी
हुंडई वेन्यू में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ तीन गियरबॉक्स - 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेन्यू के 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड आईएमटी वेरिएंट की कीमत में करीब 24,000 रुपये का अंतर है। ऐसे में अगर हुंडई, आई20 टर्बो को पारंपरिक मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उतारती है तो इसकी प्राइस और कम हो सकती है।
इसके मुकाबले में मौजूद फॉक्सवैगन पोलो में भी 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (105पीएस/175एनएम) दिया है। पोलो में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। इसके अलावा जल्द ही अल्ट्रोज में भी टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाना है। इन दोनों के अलावा नई हुंडई आई20 का कंपेरिजन मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा और होंडा जैज से भी होगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं इस हुंडई कार की प्राइस 6 लाख से 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
यह भी पढ़ें : नई हुंडई आई20 की ऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू