ऑटो एक्सपो-2016 में आ सकती है नई हुंडई एलांट्रा
प्रकाशित: जनवरी 22, 2016 01:52 pm । manish । हुंडई एलांट्रा 2015-2019
- 11 Views
- Write a कमेंट
हुंडई की नई एलांट्रा सेडान ऑटो एक्सपो-2016 में नजर आ सकती है। इसे कोरिया में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। वहां इसे एवांत नाम दिया गया है। नई एलांट्रा को पिछले साल लॉस एंजिलिस ऑटो शो में भी दिखाया जा चुका है। यह एलांट्रा जनरेशन की छठी कार है।
भारत आने वाली एलांट्रा में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। पिछले मॉडल की तुलना में यह एकदम अलग होगी। एक्सटीरियर की बात करें तो नई एलांट्रा पहले से ज्यादा अग्रेसिव डिज़ायन के साथ आएगी। इसमें नई फ्रंट ग्रिल, नए स्टाइल की डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइट,टेललैंप्स और सी-शेप के फॉग लैंप देखने को मिल सकते हैं।
कार के केबिन में 8.0इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट/नेविगेशन सिस्टम दिया जा सकता है। इसके साथ ही आठ-स्पीकर वाला सब-बूफर और सेंट्रल स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम भी देखने को मिलेगा।
पावर स्पेसिफिकेशन पर गौर करें तो इसमें 1.6 लीटर का वरना से लिया गया डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। वहीं पेट्रोल वर्जन में हुंडई नए टर्बोचार्ज काप्पा जीडीआई इंजन को पेश कर सकती है। 1.4 लीटर और 4-सिलेंडर वाला ये इंजन 128 बीएचपी की ताकत और 211.5 एनएम टॉर्क देगा। इसमें ईकोशिफ्ट 7-स्पीड ड्यूल क्लच गियर ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा। कार का माइलेज 14 किलोमीटर प्रति लीटर का होगा। नई एलांट्रा का मुकाबला टोयोटा की कोरोला एल्टिस और शेवरले क्रूज़ से होगा।
यह भी पढ़ें : 2016 हुंडई सेंटा-फे, ऑटो एक्सपो में आएगी नजर