• English
  • Login / Register

नई होंडा अमेज में एडीएएस के तहत दिए गए फीचर्स की असल में कैसी है परफॉर्मेंस? जानिए यहां

संशोधित: दिसंबर 23, 2024 02:32 pm | भानु | होंडा अमेज

  • 137 Views
  • Write a कमेंट

2024 Honda Amaze ADAS tested in real-world

नई होंडा अमेज को हाल ही में लॉन्च किया गया है जो कि एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से लैस पहली सब 4 मीटर सेडान है। जब हमें नई अमेज को ड्राइव करने का मौका मिला तो हमनें सबसे पहले इसके एडीएएस रियल वर्ल्ड परफॉर्मेंस को एक्सपीरियंस किया। क्या खास नजर आया हमें, ये आप जानेंगे आगे:

हमनें किन चीजों को परखा और क्या मिला?

होंडा अमेज के एडीएएस के साथ हमें काफी कम वक्त बिताने का मौका मिला और कैसा रहा इसका इंप्रेशन ये आप देखिए आगे:

अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल:ये एक पूरा क्रूज ​कंट्रोल ही है जिसमें ऑटोमैटिक ब्रेकिंग और एक्सलरेशन की सुविधा मिलती है जो आगे चल रहे व्हीकल से आपको डिस्टेंस मेंटेन करने की सहूलियत देता है। होंडा अमेज में ये फीचर बिना किसी परेशानी के काम करता है। ये दो कारों की लंबाई के बराबर की दूरी को मेंटेन करता है। यदि आगे कोई व्हीकल मौजूद नहीं है तो ये रेगुलर क्रूज कंट्रोल की तरह काम करता है। 

Honda Amaze

लेन कीप असिस्ट: लेन कीप असिस्ट से ज्यादा मोड़ वाले रास्तों पर आपको लेन के बीच में रहने की सहूलियत देता है। अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल से उलट ये फीचर उतना स्मूद नहीं है और अटकता भी है। यहां तक की अच्छी मार्किंग वाली सड़कों पर भी ये सब 4 मीटर सेडान अपने लेन से बाहर निकलती दिखाई दी। 

 ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग:ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग फीचर की मदद से यदि सड़क पर कोई रूकावट वाली चीज एडीएएस डिटेक्ट कर लेता है तो कार में ऑटोमैटिक ब्रेक लग जाते हैं। अमेज में इस फीचर ने काफी अच्छे से काम किया और सड़क पर जब भी कोई चीज डिटेक्ट हुई तो इसने कार को रोक दिया। इसके अलावा इसने जानवरों और राहगीरों को भी डिटेक्ट किया और इनके अनुसार कार में ब्रेक लगते रहे। इस फीचर की सबसे अच्छी बात ये भी रही कि ये कम स्पीड में भी काम करता है। 

जहां हम केवल इन्हीं फीचर्स को टेस्ट कर पाए वहीं नई अमेज में रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम,ऑटोमैटिक हाई/लो बीम और लीड व्हीकल डिपार्चर नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

अन्य सेफ्टी फीचर्स 

Honda Amaze interior

सेगमेंट फर्स्ट एडीएएस के अलावा नई अमेज में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ट्रैक्शन कंट्रोल, एक हिल होल्ड असिस्ट, एक रियरव्यू और एक लेनवॉच कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।  

पावरट्रेन ऑप्शंस

Honda Amaze 1.2-litre naturally-aspirated petrol engine

होंडा अमेज में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है ​जो 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 7 स्टेप सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं। 

कीमत और कंपेरिजन

Honda Amaze

नई होंडा अमेज कार की कीमत 8 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। आप 2024 होंडा अमेज  का मुकाबला हुंडई ऑरा, 2024 मारुति डिजायर और टाटा टिगोर में से कौनसी जैसी सेडान कारों से है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा अमेज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience