Login or Register for best CarDekho experience
Login

इसी साल लॉन्च होंगी ऑडी की ये दो शानदार कारें

प्रकाशित: जनवरी 10, 2019 06:54 pm । dinesh
77 Views

ऑडी ने घोषणा की है कि नई ए8 और आर8 को इसी साल भारत में लॉन्च किया जाएगा। नई ऑडी ए8 की कीमत 1.30 करोड़ रूपए से 2 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच हो सकती है। ऑडी आर8 की कीमत 2.8 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है।

सबसे पहले बात करते हैं नई ऑडी ए8 की, कंपनी ने इसे जुलाई 2017 में दुनिया के सामने पेश किया था। यह नए एमएलबी ईवो प्लेटफार्म पर बेस है। इसे तैयार करने में एल्यूमिनियम, स्टील, मैग्नीशियम और कार्बन-फाइबर का इस्तेमाल होगा। इस वजह से यह पहले से ज्यादा मजबूत पर कम वज़नी होगी। नई ए8 के बाहरी डिजायन में बदलाव देखने को मिलेगा। केबिन पहले से ज्यादा प्रीमियम होगा। इस में ऑडी का वर्चुअल कॉकपिट ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दो एचडी टचस्क्रीन मिलेगी। एक स्क्रीन 10.1 इंच की होगी, वहीं दूसरी 8.6 इंच की होगी। पुराने मॉडल की तरह नई ए8 का भी केवल लम्बे व्हीलबेस वाला वेरिएंट भारत आएगा। इसकी कीमत 1.30 करोड़ रूपए से दो करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच हो सकती है।

अपडेट ऑडी आर8 की बात करें तो इसे अक्टूबर 2018 में दुनिया के सामने पेश किया गया। आर8 के आगे वाले हिस्से का डिजायन जीटी3 और जीटी4 मोटरस्पोर्ट से प्रेरित है। इसे पावरफुल 5.2 लीटर वी10 इंजन के साथ शोकेस किया गया। रेग्यूलर वेरिएंट में यह इंजन 570 पीएस की पावर और 550 एनएम का टॉर्क देगा। पहले की तुलना में इस में 30 पीएस की ज्यादा पावर और 10 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलेगा। परफॉर्मेंस वेरिएंट वी10 में इसकी पावर 620 पीएस और टॉर्क 580 एनएम होगा। इसकी कीमत 2.8 करोड़ रूपए के आसपास हो सकती है।

2019 Audi A7 2019 Audi A6

ए8 और आर8 के अलावा कंपनी जल्द ही भारत में कुछ और कारें भी लाएगी। इस लिस्ट में नई ए6, ए7, क्यू3 और क्यू8 जैसे कारें शामिल हैं। ऑडी की योजना ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-ट्रोन को भी भारत लाने की है। इसे 2020 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।

2019 Audi Q8 2019 Audi Q3

यह भी पढें : इसी साल आएगी नई मर्सिडीज-बेंज जीएलई

Share via

ऑडी ए8 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on ऑडी ए8

ऑडी क्यू8

4.74 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.1.70 - 2.69 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.6.54 - 9.11 लाख*
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.12.28 - 16.65 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत