• English
  • Login / Register

नई ऑडी ए1 से उठा पर्दा

प्रकाशित: जून 19, 2018 05:10 pm । jagdevऑडी ए1

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

New Audi A1 Revealed; Expected To Come To India

ऑडी ने दूसरी जनरेशन की ए1 हैचबैक से पर्दा उठाया है। पहली जनरेशन की ए1 को कंपनी ने 2010 में पेश किया था, लेकिन यह कार कभी भारत नहीं आई। कयास लगाए जा रहे हैं कि दूसरी जनरेशन की ऑडी ए1 को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

New Audi A1 Revealed; Expected To Come To India

नई ऑडी ए1 पुराने मॉडल से ज्यादा बड़ी है। इसकी लंबाई 4030 एमएम है, जो कि मारूति बलेनो से 35 एमएम ज्यादा लंबी है। यह चार मीटर से 30 एमएम ज्यादा लंबी है। भारत आने वाली ऑडी ए1 की लंबाई को चार मीटर के अंदर रखा जा सकता है। इसकी चौडाई 1740 एमएम और ऊंचाई 1410 एमएम है। इसका बूट स्पेस 335 लीटर है।

ऑडी ए1 में 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, यही इंजन नई पोलो में भी आएगा। डीज़ल इंजन से जुड़ी जानकारी अभी कंपनी ने साझा नहीं की है।

New Audi A1 Revealed; Expected To Come To India

फीचर लिस्ट की बात करें तो नई ए1 में एलईडी हैडलैंप्स, 18 इंच के अलॉय व्हील, ऑडी का वर्चुअल कॉकपिट, एमएमआई टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग और बैंग एंड ओल्फसन ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

New Audi A1 Revealed; Expected To Come To India

नई ऑडी ए1 को एमक्यूबी ए0 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर नई पोलो को भी तैयार किया गया है। एमक्यूबी ए0 प्लेटफार्म वाली कारों को भारत में तैयार किया जाता है, यही वजह है कि नई ए1 को कंपनी भारत में उतार सकती है। अगर नई ए1 के अधिकांश पार्ट्स कंपनी यहां तैयार करके कार को एसेंबल करती है तो इसे आक्रामक कीमत पर पेश किया जा सकता है।

यह भी पढें : ऑडी क्यू8 से उठा पर्दा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

ऑडी ए1 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience