नई ऑडी ए1 से उठा पर्दा
- 20 Views
- Write a कमेंट
ऑडी ने दूसरी जनरेशन की ए1 हैचबैक से पर्दा उठाया है। पहली जनरेशन की ए1 को कंपनी ने 2010 में पेश किया था, लेकिन यह कार कभी भारत नहीं आई। कयास लगाए जा रहे हैं कि दूसरी जनरेशन की ऑडी ए1 को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
नई ऑडी ए1 पुराने मॉडल से ज्यादा बड़ी है। इसकी लंबाई 4030 एमएम है, जो कि मारूति बलेनो से 35 एमएम ज्यादा लंबी है। यह चार मीटर से 30 एमएम ज्यादा लंबी है। भारत आने वाली ऑडी ए1 की लंबाई को चार मीटर के अंदर रखा जा सकता है। इसकी चौडाई 1740 एमएम और ऊंचाई 1410 एमएम है। इसका बूट स्पेस 335 लीटर है।
ऑडी ए1 में 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, यही इंजन नई पोलो में भी आएगा। डीज़ल इंजन से जुड़ी जानकारी अभी कंपनी ने साझा नहीं की है।
फीचर लिस्ट की बात करें तो नई ए1 में एलईडी हैडलैंप्स, 18 इंच के अलॉय व्हील, ऑडी का वर्चुअल कॉकपिट, एमएमआई टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग और बैंग एंड ओल्फसन ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
नई ऑडी ए1 को एमक्यूबी ए0 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर नई पोलो को भी तैयार किया गया है। एमक्यूबी ए0 प्लेटफार्म वाली कारों को भारत में तैयार किया जाता है, यही वजह है कि नई ए1 को कंपनी भारत में उतार सकती है। अगर नई ए1 के अधिकांश पार्ट्स कंपनी यहां तैयार करके कार को एसेंबल करती है तो इसे आक्रामक कीमत पर पेश किया जा सकता है।
यह भी पढें : ऑडी क्यू8 से उठा पर्दा
0 out ऑफ 0 found this helpful