• English
    • Login / Register

    नई एस्टन मार्टिन वेंक्युइश भारत में हुई लॉन्च, कीमत 8.85 करोड़ रुपये

    प्रकाशित: मार्च 23, 2025 07:38 pm । भानुएस्टन मार्टिन वैंक्विश

    • 118 Views
    • Write a कमेंट

    New Aston Martin Vanquish Launched In India At Rs 8.85 Crore

    • हर तरफ एलईडी लाइट्स,बड़ी ग्रिल,21 इंच अलॉय व्हील्स और क्वाड एग्जॉस्ट सेटअप दिया गया है इसमें 
    • इंटीरियर में ड्युअल टोन डैशबोर्ड,2 स्पोर्ट सीट्स और काफी सारे कार्बन फाइबर एलिमेंट्स भी दिए गए हैं इसमें 
    • ड्युअल 10.25 इंच स्क्रीन्स,ड्युअल जोन ऑटोमैटिक एसी और पैनोरमिेक ग्लास रूफ दिए गए ह
    • सेफ्टी के लिए मल्टीपल एयरबैग्स,360 डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें
    • 5.2 लीटर ट्विन टर्बो वी12 इंजन दिया गया है इसमें जो देता है 835 पीएस की पावर और 1000 एनएम का टॉर्क 

    2025 एस्टन मार्टिन वेंक्युइश को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी कीमत 8.85 करोड़ रुपये  (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है। अपने थर्ड जनरेशन अवतार में आई वेंक्युइश में अब मॉर्डन और स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है। इसमें ट्विन टर्बो वी12 इंजन दिया गया है जिसकी परफॉर्मेंस काफी दमदार है। वेंक्युइश में क्या कुछ दिया गया है खास? जानिए आगे:

    एक्सटीरियर

    New Aston Martin Vanquish Launched In India At Rs 8.85 Crore

    एस्टन मार्टिन वेंक्युइश के फ्रंट में शार्प लुक वाली हेडलाइट्स दी गई है जो कि कंपनी की दूसरी कारों में भी देखी जा सकती है। इसके अलावा इसमें हॉरिजॉन्टल एलिमेंट्स के साथ बड़ी सी ग्रिल दी गई है जो वी12 इंजन को हवा देती है। इसके बोनट पर कार्बन फाइबर एयर इनटेक्स और बंपर पर कार्बर फाइबर स्प्लिटर दिए गए हैं जिससे इसके फ्रंट को काफी दमदार लुक मिल रहा है। 

    2025 Aston Martin Vanquish

    साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें स्वान डोर,21 इंच गोल्ड व्हील्स और कार्बन फाइबर ट्रिम दी गई है। 

    Aston Martin Vanquish rear

    बैक पोर्शन की बात करें तो इसमें वर्टिकल पोजिशनिंग में एलईडी टेलाइट्स दी गई है जिन्हें ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट कनेक्ट कर रहे हैं। इसके टेलगेट पर भी कार्बन फाइबर दिया गया है और इसमें क्वाड एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ दमदार डिफ्यूजर दिया गया है जिससे इसे स्पोर्टी लुक मिल रहा है। 

    इंटीरियर 

    2025 Aston Martin Vanquish

    नई एस्टन मार्टिन वेंक्युइश में ड्युअल टोन डैशबोर्ड दिया गया है जिसपर प्रीमियम लेदरेट मैटेरियल के साथ कार्बन फाइबर एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके डैशबोर्ड पर दो डिजिटल स्क्रीन और 3 स्पोक स्टीयरिंग दिया गया है जिन्हें भी ड्युअल टोन थीम दी गई है। 

    इसके अलावा इसमें स्पोर्ट सीट्स दी गई है जिनपर लेदरेट अपहोल्स्ट्री चढ़ी है। साथ ही इसमें सीटों के पीछे लगेज स्टोरेज एरिया भी दिया गया है जिसमें काफी कार्बन ट्रिम्स दी गई है। 

    इसके सेंटर कंसोल में पुश बटन स्टार्ट से लेकर सीट वेंटिलेशन और एसी को कंट्रोल करने के लिए बटन और रोटरी डायल्स दिए गए हैं। ये चीज फ्रंट आर्मरेस्ट तक जा रही है जिसमें दो कपहोल्डर्स और एक्सट्रा स्टोरेज स्पेस दिया गया है। 

    फीचर्स और सेफ्टी

    New Aston Martin Vanquish Launched In India At Rs 8.85 Crore

    फीचर्स की बात करें तो एस्टन मार्टिन वेंक्युइश में 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25 इंच का टचस्क्रीन और 15 स्पीकर वाला बोवर्स एंड विल्किंस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं । इसमें डुअल-ज़ोन ऑटो एसी, वायरलेस फ़ोन चार्जर, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 16-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स, पावर एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और वाइपर भी दिए गए हैं। ब्रिटिश कारमेकर ने इसमें ऑप्शनल एक्सेसरीज के तौर पर हीटेड स्टीयरिंग व्हील और वेंटिलेटेड सीट्स भी दी है। 

    New Aston Martin Vanquish Launched In India At Rs 8.85 Crore

    सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के तहत पूरे फीचर्स दिए गए हैं जिनमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं।

    पावरट्रेन ऑप्शंस

    New Aston Martin Vanquish Launched In India At Rs 8.85 Crore

    एस्टन मार्टिन वेंक्युइश 2025 मॉडल में 5.2 लीटर ट्विन टर्बो वी12 पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

    इंजन 

    5.2-लीटर ट्विन-टर्बो वी12 पेट्रोल इंजन

    पावर

    835 पीएस

    टॉर्क

    1000 एनएम

    ट्रांसमिशन 

    8-स्पीड ऑटोमैटिक

    ड्राइवट्रेन

    रियर व्हील ड्राइव

    इस कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 3.3 सेकंड लगते हैं और इसकी टॉप स्पीड 345 किलोमीटर प्रति घंटे है जो कि कंपनी की किसी कार की नहीं है। 

    मुकाबला

    एस्टन मार्टिन वेंक्युइश का मुकाबला फरारी 12 सिलिंद्री से है। 

    was this article helpful ?

    एस्टन मार्टिन वैंक्विश पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कूपे कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience