कैमरे में कैद हुई हुंडई की नई एसयूवी
प्रकाशित: जुलाई 27, 2018 12:16 pm । raunak
- 17 Views
- Write a कमेंट
हुंडई इन दिनों एक सब 4-मीटर एसयूवी पर काम कर रही है। हाल ही में इसे अमेरिका में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे कार्लिनो कॉन्सेप्ट पर तैयार किया जा सकता है। कार्लिनो कॉन्सेप्ट की लंबाई 4 मीटर से कम है।
कैमरे में कैद हुई कार का डिजायन कार्लिनो कॉन्सेप्ट से अलग है। कार्लिनो कॉन्सेप्ट को रेट्रो बॉक्सी डिजायन दिया गया था। कैद हुई कार का डिजायन क्रेटा और कोना से प्रेरित है। इस में क्रेटा से मिलते-जुलते स्प्लिट हैडलैंप्स दिए गए हैं। आगे की तरफ हुंडई की नई सिग्नेचर कास्केडिंग ग्रिल दी गई है। पीछे वाले हिस्से में कार्लिनो की झलक दिखाई देती है। यहां आयताकार टेल लैंप्स दिए गए हैं।
कवर से ढकी होने की वजह से केबिन की जानकारी हाथ नहीं लगी है। इस में फ्री-स्टेंडिंग डिस्प्ले मिलेगी, इसकी झलक एक तस्वीर में देखने को मिली है। दूसरी कार कंपनियों की तरह हुंडई भी अपनी कारों में स्टेंडअलोन डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले नई सेंटा-फे और ट्यूसॉन फेसलिफ्ट में भी देखी जा सकती है।
इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, ऑप्शनल 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ दिया जा सकता है। डीज़ल वेरिएंट में एलीट आई20 वाला 1.4 लीटर इंजन दिया जा सकता है।
हुंडई की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में उतारा जाएगा या नहीं, इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। अगर कंपनी इसे भारत में लॉन्च करती हैं तो यहां इसका मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन, मारूति विटारा ब्रेज़ा और महिन्द्रा एस201 से होगा।
यह भी पढें : हुंडई ग्रैंड आई10 की तुलना एक्सेंट से...