• English
  • Login / Register

कैमरे में कैद हुई हुंडई की नई एसयूवी

प्रकाशित: जुलाई 27, 2018 12:16 pm । raunak

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Carlino

हुंडई इन दिनों एक सब 4-मीटर एसयूवी पर काम कर रही है। हाल ही में इसे अमेरिका में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे कार्लिनो कॉन्सेप्ट पर तैयार किया जा सकता है। कार्लिनो कॉन्सेप्ट की लंबाई 4 मीटर से कम है।

Hyundai Carlino

कैमरे में कैद हुई कार का डिजायन कार्लिनो कॉन्सेप्ट से अलग है। कार्लिनो कॉन्सेप्ट को रेट्रो बॉक्सी डिजायन दिया गया था। कैद हुई कार का डिजायन क्रेटा और कोना से प्रेरित है। इस में क्रेटा से मिलते-जुलते स्प्लिट हैडलैंप्स दिए गए हैं। आगे की तरफ हुंडई की नई सिग्नेचर कास्केडिंग ग्रिल दी गई है। पीछे वाले हिस्से में कार्लिनो की झलक दिखाई देती है। यहां आयताकार टेल लैंप्स दिए गए हैं।

Hyundai Carlino

कवर से ढकी होने की वजह से केबिन की जानकारी हाथ नहीं लगी है। इस में फ्री-स्टेंडिंग डिस्प्ले मिलेगी, इसकी झलक एक तस्वीर में देखने को मिली है। दूसरी कार कंपनियों की तरह हुंडई भी अपनी कारों में स्टेंडअलोन डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले नई सेंटा-फे और ट्यूसॉन फेसलिफ्ट में भी देखी जा सकती है।

Hyundai Carlino

इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, ऑप्शनल 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ दिया जा सकता है। डीज़ल वेरिएंट में एलीट आई20 वाला 1.4 लीटर इंजन दिया जा सकता है।

Hyundai Carlino

हुंडई की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में उतारा जाएगा या नहीं, इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। अगर कंपनी इसे भारत में लॉन्च करती हैं तो यहां इसका मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन, मारूति विटारा ब्रेज़ा और महिन्द्रा एस201 से होगा।

यह भी पढें : हुंडई ग्रैंड आई10 की तुलना एक्सेंट से...

was this article helpful ?

Hyundai Carlino पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience