• English
  • Login / Register

फोर्स गुरखा एक्सट्रीम लॉन्च, कीमत 12.99 लाख रुपए

संशोधित: दिसंबर 18, 2018 06:22 pm | sonny | फोर्स गुरखा 2017-2020

  • 23 Views
  • Write a कमेंट

फाॅर्स ने अपनी ऑफ-रोडर एसयूवी गुरखा के टॉप वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे गुरखा एक्सट्रीम नाम दिया है। यह एक फॉर-व्हील ड्राइव, थ्री-डोर एसयूवी है। इसे खास तौर पर एक्सट्रीम ऑफ-रोडिंग कंडीशन के लिए बनाया गया है।

कंपनी ने गुरखा एक्सट्रीम में मर्सिडीज़ बेंज का ओएम611, 2.2 लीटर डीज़ल इंजन दिया है। यह इंजन 140 पीएस की पावर और 321 न्यूटन मीटर (एनएम) का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। वहीं, गुरखा के अन्य वेरिएंट्स में 2.6 लीटर का डीज़ल इंजन मिलता है, जो 85 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के अनुसार गुरखा एक्सट्रीम में इंजन नॉइज़, वाइब्रेशन और हार्नेस (एन.वी.एच.) लेवल में भी सुधार किया गया है।    

कंपनी ने इसे गुरखा एक्स्प्लोरर से बेहतर ऑफ-रोडर बनाने के लिए कार के मैकेनिकल सिस्टम में भी सुधार किए है। कार के फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक शॉक अब्सॉर्बर सस्पेंशन दिए गए है। यह मल्टी-लिंक टाइप हार्ड-रोड और कॉइल स्प्रिंग के साथ आते है। साथ ही इसमें एंटी-रोल बार भी मिलती है। गुरखा एक्सट्रीम में कंपनी ने रैक एंड पिनियन स्टीयरिंग व्हील के बजाए, री-सरक्युलेटिंग बॉल टाइप स्टीयरिंग सिस्टम दिया है। इसके अलावा, एक्सट्रीम में गुरखा एक्स्प्लोरर के मुकाबले ज्यादा अप्प्रोच एंगल (एक्सट्रीम : 44 डिग्री, एक्स्प्लोरर : 39 डिग्री) और डिपार्चर एंगल (एक्सट्रीम : 40 डिग्री, एक्स्प्लोरर : 27 डिग्री) मिलता है। यहीं नहीं, गुरखा एक्सट्रीम, एक्स्प्लोरर की तुलना में 30 मिलीमीटर चौड़ी है। कार का फ्रंट ट्रैक भी 40 मिलीमीटर बड़ा है।

फोर्स गुरखा एक्सट्रीम में स्नोर्कल एयर इन्टेक स्टैण्डर्ड दिया गया है, जिससे इसे पानी में भी आराम से चलाया जा सकता है। इसके अलावा कार में तीन ड्राइविंग मोड्स : 4x2 हाई, 4x4 हाई और 4x4 लो मिलते है।   

फोर्स गुरखा एक्सट्रीम एक थ्री-डोर ऑफ रोड एसयूवी है, परन्तु इसके बावजूद भी इसमें ड्राइवर सहित 6 पैसेंजर आसानी से बैठ सकते हैं। यह 8 सीटर विकल्प में भी उपलब्ध है। गुरखा एक्सट्रीम को कंपनी ने दो कलर ऑप्शंस के साथ उतारा है। इनमे ब्लैक और वाइट कलर शामिल हैं। वहीं, गुरखा एक्सप्लोरर रेड और सिल्वर कलर में भी आती हैं। 

कंपनी ने गुरखा एक्सट्रीम की कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। यह गुरखा सीरीज की टॉप वेरिएंट एसयूवी है। लिहाज़न कार की कीमत अन्य वेरिएंट्स से अधिक होना स्वाभाविक है।अन्य गुरखा रेंज वेरिएंट्स की कीमत 9.99 लाख रुपए से शुरू होती है, जो 10.49 लाख रुपए तक जाती हैं। भारत में इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा थार से है। 

यह भी पढें : लैंड रोवर लाई डिस्कवरी स्पोर्ट का अपडेट अवतार, कीमत 44.68 लाख रूपए

was this article helpful ?

फोर्स गुरखा 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience