• English
    • Login / Register

    मित्सुबिशी ने एक्सएम कॉन्सेप्ट से उठाया पर्दा

    प्रकाशित: अगस्त 08, 2016 01:24 pm । arun

    15 Views
    • Write a कमेंट

    मित्सुबिशी ने इंडोनेशिया मोटर शो के दौरान अपनी 7-सीटर एसयूवी के कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है। इसे ‘एक्सएम’ नाम दिया है। कंपनी इसे क्रॉसओवर एमपीवी के तौर पर प्रोजेक्ट कर रही है। यह उसी सेगमेंट में आएगी जिसमें होंडा की बीआर-वी मौजूद है। एक्सएम का शब्दों में अर्थ निकालें तो इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल जगत की भाषा में ‘एक्स’ को क्रॉसओवर और ‘एम’ को एमपीवी के तौर पर इस्तेमाल किया गया है।

    एक्सएम कॉन्सेप्ट की बात करें तो इस का डिजायन मौजूदा आउटलैंडर एसयूवी से मिलता-जुलता है। फ्रंट में बड़ा एयरडैम, चमकीली ग्रिल, स्लोपिंग रूफलाइन और स्पोर्ट्स लुक वाले कई एलिमेंट दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल में चौड़े व्हील आर्च, फॉक्स स्किडप्लेट और रूफ रेल्स दी गई हैं, जो इसे एसयूवी जैसा लुक देती हैं।

    मित्सुबिशी ने एक्सएम के इंटीरियर के जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। संभावना है कि इसमें कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे। सेवन सीटर होने की वजह से केबिन में काफी जगह मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने इसके प्रोडक्शन को हरी झंडी दे दी है। इसे इंडोनेशिया के जावा स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा। प्रोडक्शन अक्टूबर में शुरू होगा। संभावना है कि प्रोडक्शन मॉडल 2018 में पेश किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें : चीन में पेश होगा मित्सुबिशी लांसर का नया अवतार

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience