मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट का लिमिटेड एडिशन लॉन्च
प्रकाशित: जनवरी 25, 2016 08:41 pm । raunak । मित्सुबिशी पजेरो
- 30 Views
- 2 कमेंट्स
- Write a कमेंट
मित्सुबिशी ने अपनी प्रीमियम एसयूवी पजेरो स्पोर्ट का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इसकी शुरूआती कीमत 25.60 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस लिमिटेड एडिशन को केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट में ही उतारा गया है। इस मॉडल के एक्सटीरियर व इंजन में थोड़े बदलाव किए गए हैं। लेकिन केबिन में कोई बदलाव नहीं हैं। लिमिटेड एडिशन में दो नए रंगों गोल्डन बेज और क्लोव ब्राउन का विकल्प मिलेगा।
कार के एक्सटीरियर पर नजर डालें तो यह मौजूदा वर्जन जैसा ही दिखाई देता है। यहां कुछ मामूली बदलाव किए गए हैं। इनमें टाइटेनियम ग्रे अलॉय व्हील्स शामिल हैं। साइड प्रोफाइल में ‘पजेरो स्पोर्ट’ का 3डी स्टीकर दिया गया है। इसके अलावा हैडलाइट्स, टेललैंप्स, डोर हैंडल और सन वाइजर में क्रोम फिनिशिंग का इस्तेमाल किया गया है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस ऑटोमैटिक लिमिटेड एडिशन में पैडल शिफ्ट के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स दिया गया है। इसमें 4-व्हील ड्राइव मोड भी मिलेगा। इंजन के मामले में सिर्फ यही बदलाव किए गए हैं। जबकि पहले यह वेरिएंट 2-व्हील ड्राइव के साथ ही उपलब्ध था। इसके मैनुअल गियर बॉक्स वेरिएंट में 2.2-लीटर का डीज़ल इंजन है, जो 178पीएस की पावर और 400एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट 350एनएम का टॉर्क देता है।
यह भी पढ़ें