• English
  • Login / Register

एमजी विंडसर ईवी के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे कलर ऑप्शन, जानिए यहां

प्रकाशित: सितंबर 12, 2024 02:56 pm । सोनूएमजी विंडसर ईवी

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट

एमजी विंडसर ईवी चार मोनोटोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, लेकिन टॉप मॉडल में ब्लैक रूफ दी गई है

MG Windsor EV variant-wise colour options explained

  • एमजी विंडसर ईवी तीन वेरिएंट्स: एक्साइट, एक्सक्लूसिव, और एसेंस में उपलब्ध है।

  • इसे चार कलर: पर्ल व्हाइट, स्टारबर्स्ट ब्लैक, क्ले बैज, और टर्कुइज ग्रीन में पेश किया गया है।

  • इसका बैटरी पैक सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध है जिसकी कीमत 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर है।

  • इसमें 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 331 किलोमीटर तक है।

  • एमजी विंडसर ईवी की कीमत 9.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू होती है।

एमजी विंडसर ईवी भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है। यह तीन वेरिएंट्स: एक्साइट, एक्सक्लूसिव, और एसेंस में उपलब्ध है। यह गाड़ी चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

कलर ऑप्शन

MG Windsor EV white colour

पर्ल व्हाइट

MG windsor EV black colour

स्टारबर्स्ट ब्लैक

MG windsor EV Turquoise Green colour

टर्कुइज ग्रीन

MG windsor EV Clay Beige colour

क्ले बैज

एमजी ने विंडसर ईवी को केवल चार मोनोटोन कलर में पेश किया है, हालांकि इसके टॉप मॉडल एसेंस में सभी कलर शेड के साथ ब्लैक रूफ दी गई है।

वेरिएंट अनुसार कलर ऑप्शन

MG Windsor EV gets LED headlights

कलर ऑप्शन

एक्साइट

एक्सक्लूसिव

एसेंस

पर्ल व्हाइट

स्टारबर्स्ट ब्लैक

क्ले बैज

टर्कुइस ग्रीन

यह भी पढ़ें: एमजी विंडसर ईवी का बैटरी रेंटल प्रोग्राम क्या है? इसके फायदे क्या हैं? जानिए ऐसे तमाम सवालों के जवाब

फीचर और सेफ्टी

MG Windsor EV gets a 15.6-inch touchscreen

विंडसर ईवी में 15.6-इंच टचस्क्रीन, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी, पावर्ड ड्राइवर सीट, और इलेक्ट्रॉनिक टेलगेट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें पैनोरमिक ग्लास रूफ और 135 डिग्री रिक्लाइनिंग रियर सीट के साथ सेंटर आर्मरेस्ट और कपहोल्डर जैसे फंक्शन भी दिए गए हैं।

MG Windsor EV gets 135-degree reclining rear bench seat

पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) नहीं दिया गया है।

बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर, और रेंज

एमजी विंडसर ईवी में 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

बैटरी पैक

38 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

1

पावर

136 पीएस

टॉर्क

200 एनएम

सर्टिफाइड रेंज

331 किलोमीटर

एमजी विंडसर ईवी डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी 55 मिनट में चार्ज हो सकती है। एमजी इस इलेक्ट्रिक कार के पहले ओनर को आजीवन बैटरी वारंटी दे रही है।

यह भी पढ़ें: एमजी विंडसर ईवी की टेस्ट ड्राइव, बुकिंग, और डिलीवरी टाइमलाइन की जानकारी आई सामने

प्राइस और कंपेरिजन

MG Windsor EV gets LED tail lights

एमजी विंडसर ईवी की कीमत 9.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट का खुलासा जल्द किया जाएगा। प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर टाटा पंच ईवी से है। वहीं फीचर और स्पेसिफिकेशन के मामले में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से है।

यह भी देखें: एमजी विंडसर ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी विंडसर ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on एमजी विंडसर ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience