एमजी विंडसर ईवी के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे कलर ऑप्शन, जानिए यहां
प्रकाशित: सितंबर 12, 2024 02:56 pm । सोनू । एमजी विंडसर ईवी
- 2.7K Views
- Write a कमेंट
एमजी विंडसर ईवी चार मोनोटोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, लेकिन टॉप मॉडल में ब्लैक रूफ दी गई है
-
एमजी विंडसर ईवी तीन वेरिएंट्स: एक्साइट, एक्सक्लूसिव, और एसेंस में उपलब्ध है।
-
इसे चार कलर: पर्ल व्हाइट, स्टारबर्स्ट ब्लैक, क्ले बैज, और टर्कुइज ग्रीन में पेश किया गया है।
-
इसका बैटरी पैक सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध है जिसकी कीमत 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर है।
-
इसमें 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 331 किलोमीटर तक है।
-
एमजी विंडसर ईवी की कीमत 9.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू होती है।
एमजी विंडसर ईवी भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है। यह तीन वेरिएंट्स: एक्साइट, एक्सक्लूसिव, और एसेंस में उपलब्ध है। यह गाड़ी चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
कलर ऑप्शन
पर्ल व्हाइट
स्टारबर्स्ट ब्लैक
टर्कुइज ग्रीन
क्ले बैज
एमजी ने विंडसर ईवी को केवल चार मोनोटोन कलर में पेश किया है, हालांकि इसके टॉप मॉडल एसेंस में सभी कलर शेड के साथ ब्लैक रूफ दी गई है।
वेरिएंट अनुसार कलर ऑप्शन
कलर ऑप्शन |
एक्साइट |
एक्सक्लूसिव |
एसेंस |
पर्ल व्हाइट |
✅ |
✅ |
✅ |
स्टारबर्स्ट ब्लैक |
❌ |
✅ |
✅ |
क्ले बैज |
❌ |
❌ |
✅ |
टर्कुइस ग्रीन |
❌ |
❌ |
✅ |
यह भी पढ़ें: एमजी विंडसर ईवी का बैटरी रेंटल प्रोग्राम क्या है? इसके फायदे क्या हैं? जानिए ऐसे तमाम सवालों के जवाब
फीचर और सेफ्टी
विंडसर ईवी में 15.6-इंच टचस्क्रीन, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी, पावर्ड ड्राइवर सीट, और इलेक्ट्रॉनिक टेलगेट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें पैनोरमिक ग्लास रूफ और 135 डिग्री रिक्लाइनिंग रियर सीट के साथ सेंटर आर्मरेस्ट और कपहोल्डर जैसे फंक्शन भी दिए गए हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) नहीं दिया गया है।
बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर, और रेंज
एमजी विंडसर ईवी में 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
बैटरी पैक |
38 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
1 |
पावर |
136 पीएस |
टॉर्क |
200 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज |
331 किलोमीटर |
एमजी विंडसर ईवी डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी 55 मिनट में चार्ज हो सकती है। एमजी इस इलेक्ट्रिक कार के पहले ओनर को आजीवन बैटरी वारंटी दे रही है।
यह भी पढ़ें: एमजी विंडसर ईवी की टेस्ट ड्राइव, बुकिंग, और डिलीवरी टाइमलाइन की जानकारी आई सामने
प्राइस और कंपेरिजन
एमजी विंडसर ईवी की कीमत 9.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट का खुलासा जल्द किया जाएगा। प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर टाटा पंच ईवी से है। वहीं फीचर और स्पेसिफिकेशन के मामले में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से है।
यह भी देखें: एमजी विंडसर ईवी ऑन रोड प्राइस