• English
  • Login / Register

एमजी विंडसर ईवी का बैटरी रेंटल प्रोग्राम क्या है? इसके फायदे क्या हैं? जानिए ऐसे तमाम सवालों के जवाब

प्रकाशित: सितंबर 11, 2024 06:23 pm । सोनूएमजी विंडसर ईवी

  • 4.8K Views
  • Write a कमेंट

एमजी विंडसर ईवी की प्राइस में बैटरी पैक की कॉस्ट शामिल नहीं है, लेकिन आपको बैटरी इस्तेमाल के लिए प्रति किलोमीटर के लिए हिसाब से भुगतान करना होगा

MG Windsor EV Battery As A Service Explained

एमजी विंडसर ईवी भारत में लॉन्च हो गई है। इसे काफी अग्रेसिव प्राइस 9.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) पर उतारा गया है। इसकी कीमत टाटा पंच ईवी के करीब है, जबकि स्पेसिफिकेशन और फीचर टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी जैसे हैं। एमजी ने विंडसर ईवी की प्राइस अग्रेसिव रखने क लिए ‘बैटरी-एज-ए-सर्विस’ रेंटल प्रोग्राम की शुरूआत की है।

बैटरी रेंटल यह सर्विस क्या है? और इसके फायदे क्या हैं? ऐसे तमाम सवालों के जवाब हम जानेंगे आगे:

एमजी बैटरी-एज-ए-सर्विस (बीएएएस) रेंटल प्रोग्राम

What is MG Windsor Battery As A Service?

  • एमजी ने विंडसर ईवी की कीमत को इसलिए कम रखा है क्योंकि इसकी प्राइस में गाड़ी के बैटरी पैक की कॉस्ट शामिल नहीं है।

  • आपको बैटरी पैक का इस्तेमाल करने के लिए 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान करना होगा।

  • यह सर्विस कुछ हद तक वैसी ही है जैसा कि ज्यादातर लोग अपने घर पर आरओ प्यूरीफायर के लिए करते हैं, जिसमें आपको मशीन खरीदने के लिए पैसे नहीं देने होते हैं, बल्कि मशीन का इस्तेमाल करने के लिए किराया देना पड़ता है।

  • इसका फायदा ये है आप आम इलेक्ट्रिक व्हीकल की तुलना में कम कीमत में ईवी खरीद सकते हैं।

  • लेकिन इसमें शर्त ये रहती है कि आपको बैटरी का इस्तेमाल करने के लिए भुगतान करना पड़ता है।

  • ग्राहकों को 1500 किलोमीटर तक के लिए बैटरी पैक को रिचार्ज करवाना होगा, जिसकी कीमत 5250 रुपये (3.5 रुपये x 1500 किलोमीटर) है।

  • ध्यान रखें कि आपको चार्जिंग कॉस्ट का भी भुगतान करना होगा, जो बैटरी किराए पर लेने के लिए किए जाने वाले खर्च से अलग है।

  • एमजी शुरूआती ग्राहकों को कंपनी के चार्जिंग नेटवर्क पर एक साल के लिए फ्री फास्ट चार्जिंग की सुविधा दे रही है, जिससे ग्राहकों का खर्च कम हो जाएगा।

  • कंपनी पहले ओनर को आजीवन वारंटी दे रही है, लेकिन अगर आप कार बेचते हैं तो यह वारंटी 8 साल या 160,000 किलोमीटर तक मान्य होगी।

यह भी पढ़ें: एमजी विंडसर ईवी की टेस्ट ड्राइव, बुकिंग, और डिलीवरी टाइमलाइन की जानकारी आई सामने

एमजी विंडसर ईवी: ओवरव्यू

MG Windsor EV gets 8-inch aerodynamically styled alloy wheels

विंडसर ईवी भारत में कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी के बाद एमजी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। इसमें आगे और पीछे कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इसे दमदार लुक देते हैं। अन्य हाइलाइट्स में 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय और फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स शामिल है।

MG Windsor EV gets a 15.6-inch touchscreen

विंडसर इलेक्ट्रिक कार में दो स्क्रीन: एक 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और एक 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। इसका केबिन ब्लैक कलर में है जिसमें कई जगह कॉन्ट्रास्ट कॉपर कलर एलिमेंट्स दिए गए हैं। पीछे वाले पैसेंजर के कंफर्ट के लिए रिक्लाइनिंग रियर सीट दी गई है, जिसे 135 डिग्री तक एडजस्ट किया जा सकता है।

MG Windsor EV gets 135-degree reclining rear bench seat

विंडसर ईवी में बड़ी स्क्रीन, वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 256-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक ग्लास रूफ, वायरलेस फोन चार्जर, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

एमजी विंडसर ईवी: बैटरी पैक और रेंज

एमजी विंडसर ईवी के स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

पैरामीटर

एमजी विंडसर ईवी

पावर

136 पीएस

टॉर्क

200 एनएम

बैटरी पैक

38 केडब्ल्यूएच

सर्टिफाइड रेंज

331 किलोमीटर

50 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग (10 से 80 प्रतिशत)

55 मिनट

एमजी विंडसर ईवी: कंपेरिजन

MG Windsor EV rear

एमजी विंडसर ईवी की प्राइस के मोर्चे पर टाटा पंच ईवी से टक्कर से है। वहीं स्पेसिफिकेशन और फीचर के मामले में इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी और टाटा नेक्सन ईवी से है।

यह भी देखें: एमजी विंडसर ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी विंडसर ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on एमजी विंडसर ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience