• English
  • Login / Register

एमजी विंडसर ईवी का नया टीजर हुआ जारी, लद्दाख के पहाड़ों पर टेस्ट करते आई नजर

प्रकाशित: अगस्त 06, 2024 02:40 pm । सोनूएमजी विंडसर ईवी

  • 183 Views
  • Write a कमेंट

एमजी विंडसर ईवी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध वुलिंग क्लाउड ईवी पर बेस्ड होगी

MG Windsor EV teased on hilly terrains

  • विंडसर ईवी भारत में एमजी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी।

  • इसमें क्लाउड ईवी की तरह 50.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जा सकता है।

  • इसमें 15.6-इंच टचस्क्रीन और पावर एडस्टेबल फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

  • सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, टीपीएमएस, और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।

  • इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

एमजी विंडसर ईवी भारत में एमजी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है जिसे फेस्टिव सीजन पर लॉन्च किया जाएगा। अब एमजी मोटर ने विंडसर ईवी का नया टीजर जारी किया है, जिसमें इसे लद्दाख के पहाड़ों पर टेस्ट करते दिखाया गया है। हालांकि कंपनी द्वारा जारी वीडियो में इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ी को कवर से ढ़का हुआ है।

भारत आने वाली विंडसर ईवी की ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, यहां देखिए हम विंडसर ईवी से क्या उम्मीद कर सकते हैंः

एमजी विंडसर ईवीः हम क्या उम्मीद कर सकते हैं?

MG Windsor EV front
MG Windsor EV rear

कंपनी के लाइनअप में एमजी विंडसर ईवी को एमजी कॉमेट ईवी और एमजी जेडएस ईवी के बीच पोजिशन किया जाएगा। इसके इंडियन वर्जन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, हालांकि अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें इंडोनेशिया में उपलब्ध वुलिंग क्लाउड ईवी वाले इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मिल सकते हैं।

यह भी देखें: एमजी विंडसर ईवी फोटो गैलरी

एमजी विंडसर ईवी में 50.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जा सकता है। इंडोनेशियन वर्जन में फ्रंट एक्सल पर इलेक्ट्रिक मोटर फिट की गई है, जिसका पावर आउटपुट 136 पीएस और 200 एनएम है। इसके इंडोनेशियन वर्जन की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 460 किलोमीटर है, हालांकि इंडियन मॉडल की एआरएआई सर्टिफाइड रेंज अलग हो सकती है।

MG Windsor EV dashboard

एमजी विंडसर इलेक्ट्रिक दूसरी एमजी कारों की तरह काफी फीचर लोडेड हो सकती है। इसमें 15.6-इंच टचस्क्रीन, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट और इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने वाले हर भारतीय खिलाड़ी को गिफ्ट में दी जाएगी एमजी विंडसर ईवीः सज्जन जिंदल

संभावित लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

MG Windsor EV in Ladakh

एमजी विंडसर ईवी को फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। यह एमजी जेडएस ईवी से सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी, जबकि टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से ज्यादा प्रीमियम होगी।

was this article helpful ?

एमजी विंडसर ईवी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on एमजी विंडसर ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience