• English
    • Login / Register

    एमजी विंडसर ईवी: इन 10 तस्वीरों के जरिए डालिए इस अपकमिंग नई इलेक्ट्रिक कार पर एक नजर

    प्रकाशित: अगस्त 05, 2024 07:18 pm । भानुएमजी विंडसर ईवी

    • 568 Views
    • Write a कमेंट

    MG Windsor EV

    एमजी विंडसर ईवी एक क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक कार है जो आगामी फेस्टिवल सीजन के दौरान भारत में लॉन्च की जाएगी। विंडसर ईवी इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध वुलिंग ब्रांड की क्लाउड ईवी का ही एक रीबैज्ड वर्जन है। आगे इन 10 तस्वीरों के जरिए जानिए कैसी है ये इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर। 

    फ्रंट 

    MG Cloud EV Front Left Side
    MG Cloud EV Grille

    विंडसर ईवी एक क्रॉसओवर बॉडी स्टाइल की कार है जिसका डिजाइन काफी स्मूद है। इसके फ्रंट में एक सिंगल स्ट्रिप के जरिए कनेक्ट होते हुए एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और बंपर पर लगे ऑल एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें क्रोम से लैस एयर डैम भी दिए गए हैं जिससे बैटरी और मोटर ठंडे रहेंगे। साथ ही इसमें बंपर के लोअर पार्ट पर सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है। 

    इसके फ्रंट बंपर पर राडार मॉड्यूल भी देखा जा सकता है जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के फीचर्स भी मिलेंगे। 

    साइड

    MG Cloud EV Door Handle
    MG Cloud EV Wheel

    इसके फ्रंट लेफ्ट फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इस कार में फ्लश डोर हैंडल्स और एयरोडायनैमिकली डिजाइन किए गए 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। 

    रियर 

    MG Cloud EV Taillight
    MG Cloud EV Exterior Image

    विंडसर के रियर का डिजाइन का लुक काफी क्लीन है। यहां रेक्ड ग्लास पैनल और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट दी गई है। 

    इंटीरियर

    MG Cloud EV DashBoard
    MG Cloud EV Front Air Vents

    इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार के इंटीरियर में ब्रॉन्ज के साथ ऑल ब्लैक डैशबोर्ड और पूरे केबिन में वुडन इंसर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 2 स्पोक लैदरेट रैप्ड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसकी सीटों पर ब्लैक लैदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। 

    MG Cloud EV Infotainment System Main Menu

    इसके इंटरनेशनल मॉडल में 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 8.8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जर और पावर्ड टेलगेट,6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 4-वे एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट और मल्टी-एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

    पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन डिर्पाचर वार्निंग, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं। 

    MG Cloud EV Interior Image

    विंडसर ईवी की  सीटों को फोल्ड करने के बाद इसमें 1707 लीटर का बूट स्पेस मिेलेगा। 

    बैटरी पैक और रेंज

    क्लाउड ईवी के इंडोनेशियन वर्जन में दिए गए बैटरी पैक का स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

    स्पेसिफिकेशन

    बैटरी कैपेसिटी 

    50.6 केडब्ल्यूएच

    मोटर्स की संख्या

    1

    पावर

    136 पीएस 

    टॉर्क

    200 एनएम

    क्लेम्ड रेंज (सीएलटीसी)

    460  किलोमीटर

    ड्राइवट्रेन

    फ्रंट व्हील ड्राइव

    सीएलटीसी:चाइना लाइट व्हीकल टेस्ट साइकिल

    चार्जिंग डीटेल्स 

    क्लाउड ईवी दो तरह के चार्जिंग ऑप्शंस को सपोर्ट करेगी:

    चार्जर 

    टाइम

    एसी चार्जर (20-100%)

    7 घंटे 

    डीसी फास्ट चार्जर(30-100%)

    30 मिनट


    नोट:हालांकि भारतीय वर्जन की रेंज एआरएआई स्टैंडर्ड के अनुसार अलग हो सकती है। .

    संभावित कीमत और मुकाबला

    एमजी विंडसर ईवी की कीमत करीब 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसे टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से प्रीमियम जबकि एमजी जेडएस ईवी से अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर चुना जा सकेगा।

    was this article helpful ?

    एमजी विंडसर ईवी पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on एमजी विंडसर ईवी

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience