एमजी एस्टर के कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने, जल्द हुंडई क्रेटा की टक्कर में होगी लॉन्च
- यह पांच कलर स्पाइस्ड ऑरेंज, अरोरा सिल्वर, ग्लेज रेड, केंडी व्हाइट और स्टेरी ब्लैक में मिलेगी।
- एस्टर वाले स्पाइस्ड ऑरेंज को छोड़कर सभी कलर हेक्टर में मिलते हैं।
- एमजी इस कार को पांच वेरिएंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेव्वी में पेश कर सकती है।
- इसमें 1.3 लीटर टर्बा-पेट्रोल और 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलेंगे।
- इसकी शुरूआती प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है।
एमजी मोटर ने अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी एस्टर के कलर ऑप्शन की जानकारी साझा कर दी है। कंपनी इस कार को पांच एक्सटीरियर कलर में पेश करेगी, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है:-
- स्पाइस्ड ऑरेंज
- अरोरा सिल्वर
- ग्लेज रेड
- कैंडी व्हाइट
- स्टेरी ब्लैक
इनमें से अधिकांश कलर एमजी की हेक्टर और हेक्टर प्लस में भी देखें जा सकते हैं, हालांकि स्पाइस्ड ऑरेंज कलर केवल एस्टर में ही मिलेगा। इस एमजी एसयूवी में ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन नहीं दिया जाएगा जबकि सेगमेंट की किया सेल्टोस और निसान किक्स में ड्यूल-टोन कलर का ऑप्शन मिलता है।
एमजी एस्टर कंपनी की जेडएस इलेक्ट्रिक पर बेस्ड है। एस्टर को पांच वेरिएंट्सः स्टाइल, सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेव्वी में पेश किया जा सकता है।
एस्टर एसयूवी केवल पेट्रोल इंजन में आएगी। इसमें दो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी जिनकी टेक्निकल डिटेल कुछ इस प्रकार हैः-
इंजन |
1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर पेट्रोल |
पावर |
140 पीएस |
110 पीएस |
टॉर्क |
220 एनएम |
144 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एटी |
6-स्पीड एमटी/ 8-स्पीड सीवीटी |
भारत में एमजी एस्टर की प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसकी बिक्री अक्टूबर के पहले सप्ताह में शुरू की जा सकती है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन स्कोडा कुशाक, हुंडई क्रेटा, निसान किक्स, किया सेल्टोस, रेनो डस्टर और अपकमिंग फोक्सवैगन टाइगन से होगा।
यह भी पढ़ें : एमजी एस्टर से उठा पर्दा