• English
  • Login / Register

ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली भाविना पटेल को एमजी देगी कस्टमाइज्ड एसयूवी

संशोधित: अगस्त 31, 2021 11:02 am | सोनू

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक में लगातार मेडल जीतकर ला रहे हैं। हाल ही में टोक्यो पैरालिंपिक में भाविना पटेल ने टेबल टेनिस में सिल्वर मेडल जीता है। भाविना पटेल को व्हीलचेयर टेबल टेनिस में यह अवॉर्ड मिला है। अब उनके इस मूवमेंट को सेलिब्रेट करने के लिए एमजी मोटर्स इंडिया ने उन्हें एक कस्टमाइज्ड एसयूवी देने की घोषणा की है।

सिल्वर मेडल जीतने वाली भाविना पटेल जब एक साल की थी तब उन्हें पोलियो हो गया था। ऐसे में एमजी मोटर उन्हें गाड़ी को कस्टमाइज करके देगी ताकी वो इसे चला सकेगी। एमजी ने अभी यह जानकारी नहीं दी है कि वो भाविना पटेल को कौनसी एसयूवी कार देगी। एमजी ने हाल ही में भारत में एस्टर एसयूवी को लॉन्च करने का कंफर्म किया है। इसमें नया डिजिटल एआई रोबोट असिस्टेंट मिलेगा जिसकी वॉइस पेरालिंपिक मेडलिस्ट दीपा मलिक की आवाज बनेगी

भाविना पटेल को एसयूवी कार देने की जानकारी एमजी के प्रेजिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव छाबा ने ट्विटर के जरिए दी है। उन्होंने कहा है कि “भाविना को एमजी कार गिफ्ट में देना हमारे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात होगी।”

https://twitter.com/rajeev_chaba/status/1431997037042540550?s=08

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience