एमजी मोटर्स और भारत पेट्रोलियम पूरे देश में लगाएंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग सिस्टम
प्रकाशित: अप्रैल 26, 2022 11:50 am । भानु
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
एमजी मोटर्स ने भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए भारत पेट्रोलियम के साथ हाथ मिलाया है। भारत पेट्रोलियम के देशभर में मौजूद एक बड़े नेटवर्क का फायदा इलेक्ट्रिक व्हीकल ओनर्स को चार्जिंग स्टेशंस के तौर पर मिलेगा। दोनों ग्रुप मिलकर ज्यादा से ज्यादा शहरों और हाईवे पर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेंगे। आने वाले 5 सालों के भीतर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के नतीजे सामने आने लगेंगे।
एमजी मोटर्स ने अपने “ChangeWhatYouCan” विजन के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल अडॉप्शन को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठाया है। ऐसे में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ मिलकर कंपनी इस दिशा में और तेजी से काम करेगी जहां शहरों के साथ साथ हाईवे पर भी लोगों को ईवी चार्जर्स की सुविधा मिलेगी। चार्जिंग सिस्टम को मैनेज करने के लिए दोनों फर्म मिलकर चार्जिंग साइट्स, कंज्यूमर इनसाइट्स, डिवाइस लॉयल्टी प्रोग्राम और टेक्नोलॉजी तैयार करेगी।
यह भी पढ़ें: 2022 एमजी जेडएस ईवी फर्स्ट ड्राइव रिव्यू
इस बारे में एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव छाबा ने कहा कि 'इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का विस्तार करने के लिए एक अच्छे चार्जिंग इकोसिस्टम की जरूरत होती है। 2020 में जेडएस ईवी को लॉन्च करने के बाद हम एक स्ट्रॉन्ग ईवी इकोसिस्टम डेवलप करने की दिशा में हर संभव काम कर रहे हैं। इसके अलावा हम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए हमारे इकोसिस्टम पार्टनर्स के साथ चार्जिंग स्टेशंस का एक बड़ा नेटवर्क, बैट्री रीसाइक्लिंग जैसी चीजों पर भी काम कर रहे हैं। हम हमारे कस्टमर्स को अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल आसान बनाने के लिए हमारे यूनीक 6 वे चार्जिंग इकोसिस्टम का फायदा देने की कोशिश कर रहे हैं।
एमजी मोटर्स ने भारत के कुछ रेजिडेंशियल एरिया और एमजी शोरूम्स पर एसी चार्जर्स और डीसी फास्ट चार्जर्स के साथ मल्टी स्टेप चार्जिंग सिस्टम सेट करने का काम भी किया है। इसके अलावा कंपनी अपने कस्टमर्स को 6 वे चार्जिंग इकोसिस्टम के जरिए कस्टमर के घर या ऑफिस में फ्री में एसी फास्ट चार्जर, एक्सटेंडेड चार्जिंग नेटवर्क, प्लग और चार्ज केबल ऑनबोर्ड और रोड साइड असिस्टेंस के साथ कम्यूनिटी चार्जर्स की सुविधा भी दे रही है। अब बीपीसीएल के साथ प्रस्तावित चार्जिंग नेटवर्क के जरिए कंपनी ईवी यूजर्स को परेशानी मुक्त ड्राइविंग एक्सपीरियंस तो देगी ही, साथ ही ये चीज देश की ईवी मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को भी मजबूती प्रदान करेगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful