तस्वीरों में देखिए एमजी हेक्टर के स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प वेरिएंट
संशोधित: जुलाई 01, 2019 11:12 am | भानु | एमजी हेक्टर 2019-2021
- 474 Views
- Write a कमेंट
एमजी मोटर्स ने भारत में अपनी पहली कार, हेक्टर लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपये तय की है। मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में हेक्टर का मुकाबला जीप कंपास, महिंद्रा एक्सयूवी500, टाटा हैरियर और हुंडई ट्यूसॉन से है। कीमत के मोर्चे पर हेक्टर के निचले वेरिएंट हुंडई क्रेटा और निसान किक्स जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी टक्कर देते है। कंपनी ने इसे चार वेरिएंट स्टाइल,सुपर, स्मार्ट और शार्प में उतारा है। ऐसे में हमनें यहां तस्वीरों के माध्यम से चारों वेरिएंट के बारे में जानकारी दी है। तो आइये जानें कैसे हैं एमजी हेक्टर के सभी वेरिएंट:
1. एमजी हेक्टर स्टाइल
हेक्टर का बेस वेरिएंट कार के दूसरे वेरिएंट के मुकाबले काफी साधारण सा दिखाई देता है। इसमें अलॉय व्हील की जगह 17-इंच के स्टील व्हील (व्हील कवर के साथ) दिए हैं। इसमें क्रोम फिनिशिंग वाली फ्रंट ग्रिल, डोर हैंडल, विंडो लाइन और साइड बॉडी क्लैडिंग का भी अभाव है। इसकी जगह इनमें कंपनी ने सिल्वर फिनिशिंग दी है। इसके अलावा इसमें फ्रंट और रियर फॉगलैंप और एलईडी हैडलैंप भी नहीं दिए गए हैं।
बेस वेरिएंट के केबिन में लैदर की जगह डयूल टोन कलर की फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी है। वहीं, टॉप वेरिएंट में दिए गए क्रोम इंसर्ट की जगह सिल्वर फिनिशिंग वाले इंसर्ट दिए गए हैं। इसमें कंपनी ने 7-इंच की एमआईडी डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी नहीं दिया है। इनकी जगह इसमें 3.5-इंच की एमआईडी डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस 2-डिन म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। इसके स्टीयरिंग व्हील पर म्यूजिक सिस्टम को कंट्रोल करने के लिए बटन भी नहीं हैं।
2. एमजी हेक्टर सुपर
काफी हद तक एमजी हेक्टर का सुपर वेरिएंट स्टाइल वेरिएंट जैसा ही दिखाई देता है। इसमें भी क्रोम का इस्तेमाल नहीं किया गया है। हालांकि, इसमें सिल्वर फिनिशिंग वाले अलॉय व्हील, फ्रंट और रियर फॉगलैंप, शार्क फिन एंटीना और एलईडी हैडलैंप दिए गए हैं।
केबिन की बात करें तो इसमें एप्पल कारप्ले एवं एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी वाला 10.4-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें क्रोम फिनिशिंग वाले डोर हैंडल और स्टीयरिंग व्हील पर क्रुज़ कंट्रोल के लिए बटन भी है।
3. एमजी हेक्टर स्मार्ट
हेक्टर का यह वेरिएंट इसके शुरुआती वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम अहसास कराता है। इसमें क्रोम फिनिशिंग वाले डोर हैंडल, बॉडी क्लैडिंग, फ्रंट ग्रिल और विंडो लाइन दी गई हैं। इसके अलावा इसमें 17-इंच के ड्यूल टोन मशीन कट अलॉय व्हील भी दिए गए हैं।
हेक्टर के स्मार्ट वेरिएंट के केबिन में लैदर कवर स्टीयरिंग व्हील के साथ ऑल ब्लैक लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है। प्रीमियम अहसास के लिए इसमें डोर आर्मरेस्ट पर क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। हेक्टर के इस वेरिएंट से कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का फीचर भी मिलेगा।
4. एमजी हेक्टर शार्प
हेक्टर का ये टॉप वेरिएंट देखने में लगभग स्मार्ट वेरिएंट जैसा ही दिखता है। मगर, इसमें सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और फ्रंट ग्रिल जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं।
सनरूफ के कारण इस वेरिएंट का केबिन काफी खुला खुला नज़र आता है। इसमें 8 कलर एंबिएंट लाइटिंग और 7-इंच की एमआईडी स्क्रीन भी दी गई है।
यह भी पढ़ें: इन एक्सेसरीज़ के साथ बनाए अपनी एमजी हेक्टर को और भी ख़ास