Login or Register for best CarDekho experience
Login

एमजी हेक्टर: कारदेखो बायबैक स्कीम के तहत तीन साल बाद मिलेगी इतनी रीसेल वैल्यू

प्रकाशित: जुलाई 01, 2019 03:56 pm । nikhilएमजी हेक्टर 2019-2021

एमजी मोटर्स हेक्टर एसयूवी लॉन्च कर चुकी है। कपनी ने इसकी कीमत 12.18 लाख रुपये से 16.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) तय की है। चूंकि यह एमजी की भारत में पहली कार है और कंपनी देश में अपने पैर जमाने की कोशिश में है, ऐसे में कंपनी ने कारदेखो के साथ साझेदारी कर 3-60 बायबैक प्रोग्राम सहित कई आफ्टर सेल्स पैकेज की पेशकश की है।

3-60 प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को तीन साल बाद कार की एक्स-शोरूम प्राइस पर 60% बायबैक वैल्यू मिलेगी। हालांकि, यह स्कीम मेंटेनेंस पैकेज लेने पर ही लागू होगी, जिसके बारे में आप यहां जानेंगे:-

प्लान

3 साल / 30,000 किमी (पेट्रोल मॉडल के लिए)

3 साल / 45,000 किमी (डीजल मॉडल के लिए)

क्लासिक 3-60

40,000 रुपये

50,000 रुपये

प्रीमियम 3-60

65,000 रुपये

85,000 रुपये

क्लासिक मेंटेनेंस पैकेज में कार की केवल शेड्यूल मेंटेनेंस कवर होगी। जबकि प्रीमियम प्लान में टायर और बैटरी को छोड़ कर अन्य पार्ट्स के टूट-फूट को भी कवर किया गया है। 3-60 प्लान के बिना आने वाले मेंटेनेंस पैकेज की कीमत और अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

3-60 बायबैक प्रोग्राम पर कई नियम और शर्ते भी लागू हैं। आइये जानें इस प्लान से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें:-

  • यह प्लान केवल कार की खरीद के समय ही लिया जा सकता है।
  • ऊपर बताई गई कीमत ग्राहकों को केवल एक ही बार चुकानी होगी, जो पूरे 3 साल के लिए आपकी कार को कवर करेगी।
  • किसी कंपनी के नाम पर कार खरीदने पर भी यह स्कीम मान्य है।
  • लीज पर कार लेने वालो के लिए यह स्कीम उपलब्ध नहीं होगी।

एमजी हेक्टर का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानें यहां

  • फाइनेंस पर कार लेने वाले ग्राहकों के लिए भी यह प्लान उपलब्ध है। हालांकि, स्कीम के पीरियड के दौरान ग्राहक वाहन के स्वामित्व को स्थानांतरित नहीं कर सकेंगे।
  • प्रोग्राम के तहत ग्राहक 3 सालों बाद हेक्टर को वापस लौटा सकते हैं या किसी अन्य एमजी कार पर अपग्रेड कर सकते हैं।

  • इस स्कीम के तहत एश्योर्ड बायबैक वैल्यू के लिए पट्रोल मॉडल हेतु 30,000 किमी और डीजल मॉडल हेतु 45,000 किमी की रेंज तय की गई है। यदि कार को इस तय सीमा के अंदर ही ड्राइव किया गया होगा, तो तीन सालों बाद ग्राहक को पूरी बायबैक वैल्यू मिलेगी। तय सीमा से अधिक ड्राइव करने पर प्रति किलोमीटर 7 रुपये की कटौती की जाएगी।
  • 3-60 प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को कार का इंश्योरेंस भी एमजी डीलरशिप से ही लेना होगा।
  • इस दौरान कार का मॉडिफिकेशन करवाना भी वर्जित होगा। ग्राहक शोरूम के अलावा किसी अन्य दुकान/कार डेकॉर से किसी प्रकार की एक्सेसरीज नहीं लगवा सकते हैं।
  • इस प्रोग्राम के टाइम पीरियड के दौरान कार पर लगे एडवरटाइजिंग स्टीकर को नुकसान पहुंचने या हटाने से भी 3-60 एश्योर्ड बायबैक वैल्यू में कमी आएगी।

यदि आप 3-60 प्रोग्राम के नियमों और शर्तों का उल्लंगन करते हैं, तब भी एमजी और कारदेखो आपको आपकी हेक्टर एसयूवी के लिए सर्वोत्तम संभव रीसेल वैल्यू दिलवाने की कोशिश करेंगी।

यह भी पढ़ें: एमजी हेक्टर का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानें यहां

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 581 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

एमजी हेक्टर 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

S
satish behl
Sep 8, 2019, 12:41:20 PM

I wants to purchase Hector without booking

B
bunny sidhu
Jul 3, 2019, 1:02:12 PM

What advertising decals are you referring to? The name tag & model etc? Or these cars will run ads on their sides ( I seriously hope that's not the case).

t
technical pc gamer pratyush
Jun 29, 2019, 2:16:08 PM

Is MG Hector will be available with 7 seater option

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत