• English
  • Login / Register

लॉन्च से पहले जानिए एमजी हेक्टर प्लस के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स

संशोधित: जुलाई 13, 2020 01:44 pm | सोनू | एमजी हेक्टर प्लस 2020-2023

  • 4.6K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट: एमजी मोटर्स ने हेक्टर एसयूवी के 6-सीटर वर्जन हेक्टर प्लस को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कार चार वेरिएंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है। भारत में एमजी हेक्टर प्लस कार की प्राइस 13.49 लाख रुपये से 18.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

  • हेक्टर प्लस चार वेरिएंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में मिलेगी।
  • इसमें कैप्टन सीटें, थर्ड रो एसी वेंट और 10.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम स्टैंडर्ड मिलेंगे।  
  • हेक्टर प्लस शार्प फुली फीचर लोडेड वेरिएंट होगा जिसमें 5-सीटर हेक्टर वाले सभी फीचर मिलेंगे। 

एमजी मोटर्स (MG Motors) की थ्री-रो एसयूवी हेक्टर प्लस को भारत में 13 जुलाई 2020 को लॉन्च किया जाएगा। यह रेगुलर हेक्टर एसयूवी का ही 6-सीटर वर्जन है। यह चार वेरिएंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में आएगी, लेकिन लॉन्च से पहले ही इस अपकमिंग कार की वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट की जानकारी सामने आ गई है। तो एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) के किस वेरिएंट में क्या खासयितें समाई होंगी, ये जानेंगे यहांः-

एमजी हेक्टर प्लस सुपर (MG Hector Plus Super)

यह वेरिएंट केवल डीजल इंजन के साथ ही आएगा। इसमें वे सभी बेसिक फीचर्स मिलेंगे जो रोजाना ड्राइविंग के दौरान काम आते हैं। इस लिस्ट में एलईडी लाइटिंग (फ्रंट फॉग लैंप को छोड़कर), की-लैस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 10.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (6 स्पीकर्स के साथ) और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल आदि शामिल है। 

MG Hector Plus To Launch On July 13

पैसेंजर कंफर्ट के लिए इसमें सभी रो में हाइट एडजस्टेबल सीटें, फेन स्पीड कंट्रोल के साथ थर्ड रो एसी वेंट और फ्रंट व रियर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं। इसकी मिडिल रो में कैप्टन सीटें दी गई हैं, इन पर इंडिविजुअल आर्मरेस्ट के साथ रिक्लाइन फंक्शन भी मिलता है। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ऑल पैसेंजर 3-पॉइंड सीटबेल्ट जैसे फीचर मिलेंगे। 

यह भी पढ़ें : एमजी हेक्टर प्लस में मिलेंगे नए कलर ऑप्शंस

एमजी हेक्टर प्लस स्मार्ट (MG Hector Plus Smart)

यह मिड वेरिएंट है इसमें आपको 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इसमें बेस वेरिएंट से कुछ ज्यादा फीचर मिलेंगे। इसमें चार एयरबैग, लैदरेट अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक (केवल पेट्रोल डीसीटी के साथ), पावर फोल्डिंग और एडजस्टेबल ओआरवीएम, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एमजी की आई-स्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और इंफिनिटी साउंड सिस्टम (4 स्पीकर, 4 ट्विटर और एक सबवुफर के साथ) जैसे फीचर भी मिलेंगे। राइडिंग के लिए इस वेरिएंट में स्टाइलिश ड्यूल-टोन मशीन फिनिश अलॉय व्हील मिलेंगे। 

यह भी पढ़ें : एमजी हेक्टर प्लस की बुकिंग हुई शुरू

MG Hector Plus interior

एमजी हेक्टर प्लस शार्प (MG Hector Plus Sharp)

यह फुली फीचर लोडेड वेरिएंट है, जिसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का ऑप्शन मिलेगा। हालांकि इसमें केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया गया है। इस वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, लैग स्वाइप गेस्चर के साथ पावर टेलगेट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रेन-सेंसिंग वाइपर जैस फीचर मिलेंगे।

MG Hector Plus To Launch In July 2020

कंफर्ट के लिए इसमें मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट पैसेंजर सीट (हाइब्रिड वेरिएंट को छोड़कर) और 7.0 इंच डिजिटल एमआईडी जैसे फीचर आएंगे। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए हेक्टर प्लस के टॉप मॉडल में छह एयरबैग मिलेंगे। इसके अलावा इसमें हीटेड ओआरवीएम और ऑटो हेडलैंप जैसे फीचर भी मिलेंगे। 

यहां देखिए एमजी हेक्टर प्लस के वेरिएंट वाइज इंजन ऑप्शन की जानकारीः-

इंजन

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड

2.0-लीटर डीजल

पावर

143 पीएस

143 पीएस

170 पीएस

टॉर्क

250 एनएम

250 एनएम

350 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड डीसीटी

वेरिएंट

स्मार्ट, शार्प

शार्प

स्मार्ट, शार्प, सुपर

एमजी हेक्टर प्लस की प्राइस को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह रेगुलर 5-सीटर हेक्टर से करीब एक लाख रुपये महंगी हो सकती है। रेगुलर हेक्टर की कीमत 12.73 लाख रुपये से 17.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और अपकमिंग टाटा ग्रेविटास से होगा। साल के आखिर तक एमजी इंडिया हेक्टर एसयूवी का 7-सीटर वर्जन भी लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़ें : क्या टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा एक्सयूवी500 से सस्ती होगी एमजी हेक्टर प्लस?, लॉन्च से पहले जानिए इसकी प्राइस!

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी हेक्टर प्लस 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
R
rajan
Jul 13, 2020, 8:24:46 PM

MG is a fully owned chinese company...and what i dislike more than that is that they very smartly potray it as British through there advertising and hide any chinese connection

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience