Login or Register for best CarDekho experience
Login

इस बदलाव के साथ फिर से लॉन्च हुई एमजी हेक्टर

प्रकाशित: अप्रैल 10, 2020 05:06 pm । भानुएमजी हेक्टर 2019-2021

  • 13.88 लाख रुपये से लेकर 17.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) रखी गई है बीएस6 एमजी हेक्टर की प्राइस
  • पहले की तरह 170 पीएस और 350 एनएम आउटपुट वाले 2.0 लीटर इंजन का ही मिलेगा विकल्प
  • इस इंजन के साथ केवल 6-स्पीड गियरबॉक्स का ही मिलेगा ऑप्शन
  • किया सेल्टोस (Kia Seltos), टाटा हैरियर (Tata Harrier), हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और एक्सयूवी500 (XUV500) से है मुकाबला

एमजी मोटर्स (MG Motors) ने भारत में हेक्टर का बीएस6 डीज़ल वर्जन लॉन्च कर दिया है। कुछ महीनो पहले ही कंपनी ने हेक्टर पेट्रोल को बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड कर लॉन्च किया था। बीएस6 हेक्टर डीज़ल की कीमत 13.88 लाख रुपये से लेकर 17.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम,इंडिया) रखी गई है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले इसके बीएस6 वर्जन की कीमत में 44,000 रुपये का इजाफा हुआ है। बीएस6 हेक्टर डीज़ल (MG Hector BS6 Diesel) की वेरिएंट अनुसार कीमत में कितना हुआ है इजाफा ये जानेंगे यहां:

वेरिएंट

हेक्टर बीएस4

हेक्टर बीएस6

स्टाइल

13.48 लाख रुपये

13.88 लाख रुपये (+ 40,000)

सुपर

14.48 लाख रुपये

14.88 लाख रुपये (+ 40,000)

स्मार्ट

15.88 लाख रुपये

16.32 लाख रुपये (+ 44,000)

शार्प

17.28 लाख रुपये

17.72 लाख रुपये (+ 44,000)

हेक्टर डीज़ल (Hector Diesel) पहले की तरह 2.0 लीटर इंजन से लैस है। इसके आउटपुट में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है जो अब भी 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

यह भी पढ़ें: बीएस6 इफेक्ट: अब बाज़ार में नहीं मिलेंगी फिएट की ये कारें

बीएस6 अपडेट के बावजूद एमजी हेक्टर की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह अब भी 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, 360 डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है। इसके अलावा इसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी एवं वॉइस कमांड से लैस 10.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, क्रुज़ कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर ​सीट और इंफिनिटी साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

एमजी मोटर्स ने कुछ समय पहले ही हेक्टर के 6-सीटर वर्जन हेक्टर प्लस को शोकेस किया था। इसे 2020 के अंत तक लॉन्च किया जाना है मगर आशंका जताई जा रही है कि कोरोनावायरस संकट के चलते इसकी लॉन्चिंग टल सकती है। बता दें कि हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) थोड़े स्टाइल अपडेट के साथ एक्स्ट्रा थर्ड रो लिए होगी। हेक्टर के रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले हेक्टर प्लस की सेकंड रो पर बैंच टाइप सीटों के बजाए कैप्टन सीट्स दी जाएंगी। हेक्टर के 6-सीटर वर्जन को लॉन्च करने के तुरंत बाद ही कंपनी इसका 7-सीटर वर्जन भी भारतीय बाज़ार में उतारेगी। मगर, इसमें सेकंड रो पर कैप्टन सीट्स के बजाए बेंच सीट ही दी जाएंगी। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एमजी हेक्टर का मुकाबला किया सेल्टोस, टाटा हैरियर , हुंडई क्रेटा और एक्सयूवी500 जैसी पॉपुलर कारों से है।

यह भी पढ़ें: अब ऑनलाइन खरीद सकेंगे नई हुंडई क्रेटा और वरना, घर पर मिलेगी कार की डिलीवरी

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 5562 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

एमजी हेक्टर 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत