एमजी ग्लोस्टर भारत में 8 अक्टूबर को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा खास
संशोधित: अक्टूबर 08, 2020 12:46 pm | स्तुति | एमजी ग्लॉस्टर 2020-2022
- 4.9K Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट (08/10/2020) : एमजी ग्लोस्टर भारत में लॉन्च हो गई है। इसे चार वेरिएंट सुपर, स्मार्ट, शार्प और सावी में पेश किया गया है। इसकी कीमत 28.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है।
- एमजी ग्लोस्टर प्रीमियम फुल साइज़ एसयूवी है।
- इसकी प्राइस 30 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से होगा।
- इस एसयूवी कार में 2.0-लीटर डीजल इंजन दो पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जाएगा। इसमें 6 और 7 सीटर केबिन लेआउट का ऑप्शन मिलेगा।
- इसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और ऑटो पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स को कंट्रोल करने के लिए लेवल 1 ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी दी जाएगी।
एमजी मोटर्स (MG Motors) ने अपनी अपकमिंग प्रीमियम फुल साइज़ एसयूवी ग्लोस्टर (Gloster) की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। भारत में इसे 8 अक्टूबर 2020 को लॉन्च किया जाएगा। इस अपकमिंग कार में बैठने के लिए तीन रो मिलेंगी। यह कार फोर-व्हील-ड्राइव ऑप्शन और लेवल 1 ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी के साथ आएगी।
एमजी ग्लोस्टर (MG Gloster) में 2.0-लीटर डीजल इंजन दो पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जाएगा। पावर ट्रांसमिशन के लिए इसमें दोनों इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इसका सिंगल टर्बो इंजन 163 पीएस की पावर और 375 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ केवल रियर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, 2.0-लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन 218 पीएस की पावर और 480 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प दिया जाएगा।
एमजी के दूसरे मॉडल्स की तरह ही ग्लोस्टर में भी कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें फ्रंट कोलिजन वार्निंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस गाड़ी को 7-सीटर और 6-सीटर (कैप्टेन सीट्स के साथ) केबिन लेआउट में पेश किया जाएगा। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर सीट हीटिंग के साथ, कूलिंग और मसाज फंक्शन जैसे कम्फर्ट फीचर्स भी दिए जाएंगे।
कंपनी ने हाल ही में ग्लोस्टर के लिए नए कस्टमाइज़ेबल आफ्टर-सेल्स पैकेज की भी घोषणा की है। इस बड़ी एसयूवी कार को खरीदने वाले ग्राहकों को आफ्टर सेल्स पैकेज को पर्सनलाइज कराने के लिए 50,000 रुपये का वाउचर दिया जाएगा। इसके तहत एक्सटेंडेड वारंटी, रोडसाइड असिस्टेंस, बायबैक वैल्यू अश्योरेंस और मेंटेनेंस प्लान शामिल है।
एमजी ग्लोस्टर की बुकिंग फिलहाल जारी है। इच्छुक ग्राहक इसे 1 लाख रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। अनुमान है कि इसकी प्राइस 30 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और महिंद्रा अल्टुरस जी4 से होगा।
यह भी पढ़ें : एमजी ग्लोस्टर की वेरिएंट वाइज़ फीचर लिस्ट से उठा पर्दा, डालिए एक नजर
0 out ऑफ 0 found this helpful