एमजी एक्सपर्ट ऑनलाइन कार कंसल्टेंसी प्लेटफार्म लॉन्च
प्रकाशित: फरवरी 16, 2022 04:46 pm । सोनू
- 848 Views
- Write a कमेंट
एमजी मोटर ने एक्सपर्ट नाम से ऑनलाइन कार कंसल्टेंसी प्लेटफार्म शुरू किया है जो नए ग्राहकों को कार खरीदने में मदद करेगा। एमजी ने यह सर्विस ग्राहकों को वन-ऑन-वन असिस्टेंस देने के लिए शुरू की है जो जल्द ही 24x7 मौजूद रहेगी। कंपनी ने इस सर्विस के लिए इसेंट्रिक इंजन के साथ पार्टनरशिप की है।
इस सर्विस को शुरू करने का मकसद ग्राहकों के कार खरीदने की प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाना है। कंपनी के अनुसार एमजी एग्जीक्यूटिव ग्राहकों को उनके सवालों के हिसाब से फाइनेंस, प्राइस और गाड़ी की संभावित डिलीरवरी टाइम की जानकारी देगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टेक्नोलॉजी के जरिए ग्राहक अपने घर बैठे रियल कार एक्सपीरियंस भी ले सकेंगे। इसके अलावा कस्टमर्स अपनी एमजी कार के लिए पर्सनलाइज्ड एसेसरीज भी चुन सकते हैं।
एमजी मोटर के चीफ कमर्शियल ऑफिसर गौरव गुप्ता का कहना है कि “हुमन ड्रिवन, वॉइस इनेबल एआई-बेक्ड प्लेटफार्म एमजी एक्सपर्ट के लॉन्च होने पर हम काफी खुश हैं। एक ऑटो टेक ब्रांड होने के नाते एमजी ने भारतीय ऑटो सेक्टर में कई इंडस्ट्री फर्स्ट प्रोडक्ट पेश किए हैं। एमजी एक्सपर्ट के जरिए उपभोक्ताओं को उनके कई सवालों के जवाब आसानी से मिल जाएंगे। हम अपने ग्राहकों को उनके घर बैठे बेहतर एक्सपीरियंस, इंफोर्मेशन और तकनीकी जानकारी देने के लिए तत्पर हैं।”
यह भी पढ़ें : असल में कितना माइलेज देती है एमजी एस्टर टर्बो पेट्रोल ऑटोमेटिक, जानिए यहां