एमजी एस्टर एसयूवी के 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की बिक्री हुई बंद
एमजी एस्टर कार पांच वेरिएंट : स्प्रिंट, शाइन, सिलेक्ट, शार्प प्रो और सैवी प्रो में उपलब्ध है और इस गाड़ी में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है
हाल ही में एमजी एस्टर को नया 2025 मॉडल ईयर अपडेट मिला है, जिसके चलते इस गाड़ी के कुछ वेरिएंट की कीमत 38,000 रुपये बढ़ गई है, जबकि पैनोरमिक सनरूफ वाला वेरिएंट पहले से ज्यादा सस्ता हो गया है। अब कंपनी ने एस्टर कार के 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140 पीएस/220 एनएम) वाले वेरिएंट की बिक्री बंद कर दी है।
2025 एमजी एस्टर : इंजन ऑप्शन
नया अपडेट मिलने के बाद अब एमजी एस्टर केवल एक इंजन: 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मिलती है, जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:
इंजन |
1.5-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन |
पावर |
110 पीएस |
टॉर्क |
144 एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड एमटी, सीवीटी* |
*सीवीटी = कंटीन्यूअस वेरिएबल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
जैसा कि पहले बताया गया है, टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस टर्बो-पेट्रोल इंजन (140 पीएस/220 एनएम) की बिक्री बंद हो गई है।
यह भी पढ़ें : एमजी की कारें हुई महंगी, 89,000 रुपए तक बढ़े दाम
2025 एमजी एस्टर : अन्य अपडेट
एमजी एस्टर एसयूवी के बेस वेरिएंट स्प्रिंट और फुल लोडेड टॉप वेरिएंट सैवी प्रो की प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि बाकी वेरिएंट्स की कीमत 38,000 रुपये बढ़ गई है।
इस गाड़ी का पैनोरमिक सनरूफ वाला वेरिएंट पहले से ज्यादा सस्ता हो गया है, अब यह फीचर इसके लोअर वेरिएंट शाइन में मिलता है जिसकी कीमत 12.48 लाख रुपये है। जबकि, एस्टर कार के मिड-वेरिएंट सिलेक्ट की कीमत 13.82 लाख रुपये से 14.85 लाख रुपये के बीच है, जिसमें 6 एयरबैग और लैदर सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इस अपडेट से पहले यह दोनों फीचर इस गाड़ी में केवल टॉप वेरिएंट सैवी प्रो के साथ मिलते थे।
फीचर व सेफ्टी
2025 एमजी एस्टर एसयूवी कार में पहले की तरह 10.25-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और ऑटो एसी जैसे फीचर मिलने जारी हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, हीटेड आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम), ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट के साथ 360-डिग्री कैमरा, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी में लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर शामिल हैं।
प्राइस व कंपेरिजन
2025 एमजी एस्टर की कीमत 10 लाख रुपये से 17.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन जैसी कॉम्पेक्ट एसयूवी कार से है।
यह भी पढ़ें: एमजी एस्टर ऑन रोड प्राइस