• English
  • Login / Register

एमजी एस्टर के नए वीडियो ऐड में दिखी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के एक खास फीचर की झलक, जल्द होगी लॉन्च

संशोधित: सितंबर 22, 2021 08:58 pm | स्तुति | एमजी एस्टर

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट

  • एईबी के अलावा एस्टर में एडीएएस के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग फीचर दिए जाएंगे।
  • इसकी फीचर लिस्ट में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा शामिल होंगे।
  • एमजी की इस अपकमिंग एसयूवी कार में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस 1.3-लीटर टर्बो और 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड मिलेंगे।
  • एमजी एस्टर की प्राइस 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

एमजी एस्टर कार का नया वीडियो ऐड जारी हुआ है। इस बार कमर्शियल ऐड में इसका ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम हाइलाइट किया गया है जो इसके एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) का ही हिस्सा है।

एस्टर भारत की पहली कॉम्पेक्ट एसयूवी कार है जो एडीएएस फीचर के साथ आएगी। ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग के अलावा इसके एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम में लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग और क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें एडीएएस के अलावा सेफ्टी फीचर्स के तौर पर छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल भी मिलेंगे।

एमजी की इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), 360-डिग्री कैमरा, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और पैनोरमिक सनरूफ दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: पांच एक्सटीरियर कलर शेड में मिलेगी एमजी एस्टर, जल्द हुंडई क्रेटा की टक्कर में होगी लॉन्च

एस्टर कार में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन: 1.3-लीटर टर्बो और 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड दिए जाएंगे। इसका 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 140 पीएस की पावर और 220 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन का पावर आउटपुट 110पीएस/144एनएम है। इस एसयूवी कार में 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा, वहीं इसके 1.5-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी और 8-स्टेप सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलेंगे।

भारत में एमजी एस्टर की प्राइस 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन स्कोडा कुशाक, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस और निसान किक्स से होगा। 

यह भी पढ़ें : तस्वीरों के जरिये डालिए एमजी एस्टर के इंटीरियर पर एक नज़र

was this article helpful ?

एमजी एस्टर पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on एमजी एस्टर

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience