Login or Register for best CarDekho experience
Login

एमजी एस्टर का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानिए यहां

प्रकाशित: नवंबर 05, 2021 01:00 pm । सोनूएमजी एस्टर

एमजी एस्टर पांच वेरिएंट्स स्टाइल, सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेव्वी में उपलब्ध है।

एमजी एस्टर एसयूवी कार में भारत में लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने इसकी प्राइस 9.78 लाख से 17.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह प्राइस केवल पहले 5,000 ग्राहकों के लिए है। कंपनी ने इस गाड़ी की डिलीवरी शुरू कर दी है और इसके पहले लोट की डिलीवरी दिसंबर के आखिर तक दी जाएगी। यह एसयूवी कार पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध है। अगर आप इस गाड़ी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जान लें कि आपको लिए इसका कौनसा वेरिएंट ज्यादा बेहतर रहेगा।

सबसे पहले नज़र डालते हं इसके इंजन स्पेसिफिकेशन परः-

1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

110 पीएस

140 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

220 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी/8-स्पीड सीवीटी

6-स्पीड एटी

एमजी एस्टर पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैः-

  • स्पाइस्ड ऑरेंज
  • अरोरा सिल्वर
  • ग्लेज रेड
  • कैंडी व्हाइट
  • स्टेरी ब्लैक

एस्टर कार में ड्यूल-टोन कलर का ऑप्शन नहीं मिलता है।

प्राइस

यहां देखिए इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः‘

वेरिएंट

1.5-लीटर/मैनुअल

1.5-लीटर/सीवीटी

1.3-लीटर/एटी

स्टाइल

9.78 लाख रुपये

-

-

सुपर

11.28 लाख रुपये

12.68 लाख रुपये

-

स्मार्ट

12.98 लाख रुपये

14.18 लाख रुपये

15.88 लाख रुपये

शार्प

13.98 लाख रुपये

14.98 लाख रुपये

16.78 लाख रुपये

सेव्वी

-

15.78 लाख रुपये

17.38 लाख रुपये

इसमें शार्प वेरिएंट से एडीएएस फीचर मिलना शुरू होता है हालांकि इसके सभी फंक्शन सेव्वी वेरिएंट में मिलते है। सेव्वी के 1.5 लीटर सीवीटी मॉडल के लिए शार्प से 80,000 रुपये जबकि 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल मॉडल के लिए 60,000 रुपये ज्यादा देने पड़ते हैं। शार्प वेरिएंट में संगरिया रेड इंटीरियर के लिए 10,000 रुपये अतिरिक्त लगते हैं।

निष्कर्ष:

स्टाइल फीचर लोडेड बेस वेरिएंट जो है वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट।
सुपर अगर आप इस बजट में ऑटोमेटिक कार की चाहत रखते हैं तो इसे खरीदें। इसका मैनुअल वेरिएंट ज्यादा प्रीमियम नहीं है।
स्मार्ट अच्छे फीचर टेक्नोलॉजी वाला वेरिएंट, लेकिन कुछ फीचर का अभाव भी है।
शार्प यह अपनी प्राइस को जस्टीफाई करता है लेकिन इसमें टॉप मॉडल वाले कुछ फीचर का अभाव है।
सेव्वी

अगर आपको सभी एडीएएस फंक्शन और ज्यादा सेफ्टी फीचर चाहिए तो इसे चुनें।

यह भी पढ़ें: एमजी एस्टर ऑन रोड प्राइस

Share via

एमजी एस्टर पर अपना कमेंट लिखें

A
abhimanue
Nov 5, 2021, 2:09:51 PM

Its good.In this segment any other brands provide this much features and safety.and U would get features and safety in one car.I would re cament

और देखें on एमजी एस्टर

एमजी एस्टर

पेट्रोल15.43 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.44.90 - 55.90 लाख*
इलेक्ट्रिक
न्यू वैरिएंट
Rs.88.70 - 97.85 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत