• English
  • Login / Register

क्या एमजी एस्टर के टॉप मॉडल सेव्वी को चुनना है आपके लिए सही ऑप्शन? डालिए इसकी खूबियों और खामियों पर नज़र

संशोधित: नवंबर 05, 2021 06:36 pm | स्तुति | एमजी एस्टर

  • 3.1K Views
  • Write a कमेंट

एमजी एस्टर का टॉप मॉडल सेव्वी है जिसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी के सभी फंक्शन मिलते हैं। हालांकि इस वेरिएंट के साथ केवल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ही दिया गया है। क्या इस वेरिएंट को लेना सही रहेगा, जानने के लिए डालते हैं इसकी खूबियों और खामियों पर एक नज़र:-

वेरिएंट

1.5-लीटर पेट्रोल सीवीटी

1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल एटी

एमजी एस्टर सेव्वी 

15.78 लाख रुपए

17.38 लाख रुपए

सेव्वी वेरिएंट को क्यों खरीदना चाहिए?

सेव्वी वेरिएंट में शार्प वेरिएंट के मुकाबले सभी एडीएएस फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ड्यूल टोन इंटीरियर दिया गया है जो इसके केबिन को प्रीमियम दिखाता है। यदि आपको फुली लोडेड एक्सपीरिएंस और अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स चाहिए तो ऐसे में आप इसके सेव्वी वेरिएंट को चुन सकते हैं। यह प्रतिद्वंदी कारों के टॉप वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा अफोर्डेबल (खासकर 1.5-लीटर इंजन के साथ) है।

 

एक्सटीरियर

इंटीरियर 

कम्फर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

हाइलाइट फीचर्स

  • एलईडी टेल लैंप

  • रूफ रेल

  • 17 इंच के सिल्वर अलॉय व्हील

  • ब्लैक आउट ओआरवीएम

  • डुअल टोन इंटीरियर (संगरिया रेड)

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • परफोरेटेड लैदर अपहोल्स्ट्री

  • एलईडी इंटीरियर लाइट्स 

  • अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल

  • 6 वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • रेन सेंसिंग वाइपर

  • 360 डिग्री कैमरा

  • 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • ब्लूटूथ के साथ डिजिटल की

  • रिमोट एसी ऑन/ऑफ (केवल ऑटोमेटिक)

  • रिमोट डोर लॉक / अनलॉक

  • कीलैस एंट्री के प्रवेश के साथ पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप 

  • 10.1-इंच टचस्क्रीन 

  • एंड्रॉइड ऑटो

  • एप्पल कारप्ले

  • 6 स्पीकर

  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

  • आईस्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी 

  • पर्सनल एआई असिस्टेंट 

 

  • लेन डिपार्चर वार्निंग एन्ड प्रिवेंशन

  • लेन कीप असिस्ट

  • फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग

  • ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग (पेडेस्ट्रियन)

  • इंटेलिजेंट हेडलैम्प कंट्रोल (इन्फॉर्मेशन मोड, इंटेलिजेंट मोड और मैनुअल मोड)

  • 6 एयरबैग (फ्रंट कर्टेन और साइड)

  • ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन

  • लेन चेंज असिस्ट

  • रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट

  • ईएसपी

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • ब्रेक असिस्ट

  • ट्रेक्शन कंट्रोल

  • कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल

  • हिल होल्ड कंट्रोल

  • हिल डिसेंट कंट्रोल

  • डिस्क ब्रेक ऑल अराउंड

 एस्टर सेव्वी वेरिएंट में क्या हो सकता था बेहतर?

 

सेव्वी वेरिएंट वास्तव में शार्प वेरिएंट ही है, लेकिन इसमें एडीएएस और रेड इंटीरियर दिया गया है। एमजी इस वेरिएंट में ड्यूल टोन एक्सटीरियर पेंट और नए अलॉय व्हील डिज़ाइन देकर इसे अलग कर सकती थी। इससे सेव्वी वेरिएंट ओनर थोड़ा स्पेशल महसूस करते क्योंकि इसके एक्सीटिरियर को देखकर यह साफ़ तौर पर पता चल जाता कि यह इसका टॉप वेरिएंट है। इसमें वेंटिलेटेड सीट, हेडअप डिस्प्ले, वायरलैस चार्जिंग और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स का अभाव है। वहीं, यह फीचर्स एस्टर की प्रतिद्वंदी कार हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस में मिलते हैं।

वेरिएंट

निष्कर्ष

स्टाइल

सुपर लोडेड और अच्छा वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट  

सुपर

यदि आप बजट में ऑटोमेटिक ऑप्शन चाहते हैं तो इसे चुनना अच्छा ऑप्शन है। इसके मैनुअल वेरिएंट की ज्यादा कीमत वाजिब नहीं है।  

स्मार्ट

एक दमदार टेक्नोलॉजी पैकेज, लेकिन इसमें प्रीमियम फीचर्स का अभाव है।

शार्प 

इसकी ज्यादा कीमत बिलकुल वाजिब है, लेकिन इसमें ज्यादा कई जरूरी फीचर्स नहीं मिलते हैं। 

सेव्वी 

एडीएएस एक्सपीरिएंस और दमदार सेफ्टी फीचर्स के लिए खरीदें।

 

 यह भी देखें: एमजी एस्टर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

एमजी एस्टर पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on एमजी एस्टर

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience