नए साल में दो फीसदी महंगी होने जा रही हैं मर्सिडीज़ कारें
प्रकाशित: दिसंबर 04, 2015 02:41 pm । nabeel
- 25 Views
- Write a कमेंट
अगर आप मर्सिडीज़ बेंज की कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो जल्दी कीजिए। नए साल में कंपनी अपने सभी मॉडलों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। मर्सिडीज की ओर से कीमतों में दो फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। मर्सिडीज ने यह फैसला उत्पादन लागत बढ़ने के कारण लिया है। भारत में मर्सिडीज बेंज के 24 मॉडल बाजार में हैं जिनकी कीमत 27.5 लाख से 2.7 करोड़ रूपए के बीच है।
मर्सिडीज बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ रोलेंड फॉल्गर ने कहा कि ‘बढ़ती लागत की वजह से हम अपने प्रोडक्ट की कीमतें बढ़ाने के लिए मजबूर हैं। निवेश, ब्रांडिंग और ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने और अच्छे बिजनेस के लिए यह कदम जरूरी था। हालांकि कीमतें बढ़ने के बावजूद ग्राहकों के लिए कई तरह की फायनेंस सुविधाएं उपलब्ध हैं। ग्राहक स्टार फाईनेंस, स्टार एगिलिटी, स्टार लीज़ और कॉरपरेट स्टार लीज़ के जरिये अपनी मनपसंद कार खरीद सकते हैं।’
मर्सिडीज़ ने इस साल 14 प्रॉडक्ट लॉन्च किए जा चुके हैं। हाल ही में मर्सिडीज ने एएमजी जीटीएस को 2.4 करोड़ रूपये एक्स शोरूम कीमत पर दिल्ली में लॉन्च किया था। यह भारत में इस साल लॉन्च होने वाला पांचवा एएमजी मॉडल है। इस सुपरकार में 4.0 लीटर का ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया गया है जो 510 पीएस पावर और 650 एनएम टाॅर्क जनरेट करता है।
यह भी पढ़ें