मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस कंपनी इंडियन वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जल्द हो सकती है लॉन्च
- भारत में ईक्यूएस को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।
- यह दो वेरिएंट ईक्यूएस 580 ऑल-व्हील-ड्राइव और ईक्यूएस 450 प्लस रियर व्हील ड्राइव में मिलेगी।
- इसमें 107.8केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मिलेगा जिसकी फुल चार्ज में रेंज 770 किलोमीटर के करीब होगी।
- इसमें 55 इंच फ्रंट डिस्प्ले, ऑटोमेटिक ओपनिंग डोर और रियर व्हील स्टीयरिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।
- इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के ज्यादा हो सकती है।
मर्सिडीज-बेंज ने हाल ही में ईक्यूएस इलेक्ट्रिक सेडान से पर्दा उठाया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार होगी। अब इसे मर्सिडीज की इंडियन वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
मर्सिडीज ईक्यूएस दो वेरिएंटः ईक्यूएस 580 (ऑल-व्हील-ड्राइव) और ईक्यूएस 450 प्लस (रियर-व्हील-ड्राइव) में मिलेगी। इसके 580 वेरिएंट में दोनों एक्सल पर एक-एक इलेक्ट्रिक लगी होगी। इसका रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट में लगी मोटर 333 पीएस की पावर और 568 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी, वहीं ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट का पावर आउटपुट 523 पीएस और 855 एनएम होगा। इसमें रियर व्हील स्टीयरिंग मिलेगा जिससे यू टर्न लेने में इसे कम जगह की जरूरत पड़ेगी और तेज स्पीड पर भी यह स्टेबल रहेगी।
इसमें 107.8केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी के अनुसार फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 770 किलोमीटर के करीब सफर तय कर सकती है। 11 किलोवॉट के वॉलबॉक्स चार्जर से यह 12 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी, वहीं 200 किलोवॉट के फास्ट चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में महज 31 मिनट लगेंगे। इसके ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 4.3 सेकंड लगते हैं, वहीं इसके रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट को इस स्पीड पर पहुंचने में 6.2 सेकंड का समय लगता है। इसके दोनों वेरिएंट्स की लिमिटेड टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा है।
मर्सिडीज ईक्यूएस में 55 इंच की फ्रंट डिस्प्ले दी गई है जिसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पेनल और दो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट है। इसमें मर्सिडीज एमबीयूएक्स टेक्नोलॉजी, ऑटोमेटिक ओपनिंग डोर (कार के नजदीक आने पर ऑटोमेटिक ओपन होने वाले डोर), वेंटिलेटेड और हीटेड सीट (मसाज फंक्शन के साथ), सेंटर आर्मरेस्ट में रिमूवेबल टचस्क्रीन टेबलेट और ऑटोमेटिक पार्किंग सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
भारत में मर्सिडीज की पहली इलेक्ट्रिक कार ईक्यूसी है जबकि ईक्यूएस देश में कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी हो सकती है। अगर मर्सिडीज की यह कार भारत आती है तो यहां इसकी प्राइस दो करोड़ रुपये से ऊपर रखी जा सकती है। भारत में इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी : फर्स्ट ड्राइव रिव्यू