• English
  • Login / Register

मुकाबला: नई ई-क्लास Vs बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज Vs ऑडी ए6 Vs जगुआर एक्सएफ Vs वोल्वो एस90

संशोधित: मार्च 01, 2017 03:14 pm | akas | मर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

मर्सिडीज़ ने नई ई-क्लास को लॉन्च कर दिया है। नई ई-क्लास को दो वेरिएंट ई200 (पेट्रोल) और ई350 डी (डीज़ल) में उतारा गया है, कीमत क्रमशः 56.15 लाख रूपए और 69.47 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुम्बई) है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज, ऑडी ए6, वोल्वो एस90 और जगुआर की एक्सएफ से है। यहां हमने कई मोर्चों पर नई ई-क्लास की तुलना मुकाबले में मौजूद कारों से की है, क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानने के लिए बढ़ते हैं आगे...

कद-काठी

शुरूआत करते हैं कद-काठी से... लंबाई और व्हीलबेस के मामले में नई ई-क्लास सभी कारों से आगे हैं। नई ई-क्लास की लम्बाई 5063 एमएम है, यह बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज (4907 एमएम) से 156 एमएम, ऑडी ए6 (4933 एमएम) से 130 एमएम, जगुआर एक्सएफ (4954 एमएम) से 109 एमएम और वोल्वो एस90 (4963 एमएम) से 100 एमएम ज्यादा लंबी है। ई-क्लास का व्हीलबेस 3079 एमएम का है, इसका व्हीलबेस 5-सीरीज (2968 एमएम) से 111 एमएम, ऑडी ए6 (2912 एमएम) से 167 एमएम, एक्सएफ (2960 एमएम) से 119 एमएम और एस90 (2941 एमएम) से 138 एमएम ज्यादा बड़ा है। ऊंचाई के मामले में भी नई ई-क्लास आगे है, इसकी ऊंचाई 1494 एमएम है। चौड़ाई में बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज सबसे आगे है, इसकी चौड़ाई 2102 एमएम है, इस मामले में एक्सएफ (2091 एमएम) दूसरे, ए6 (20860 एमएम) तीसरे और ई-क्लास (2065 एमएम) चौथे नंबर पर आती है। नई ई-क्लास के केबिन में बाकी कारों की तुलना में ज्यादा स्पेस मिलता है, इस में पीछे वाले पैसेंजर को ज्यादा लेगरूम और ज्यादा स्पेस मिलेगा।

परफॉर्मेंश

बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज, ऑडी ए6, जगुआर एक्सएफ और वोल्वो एस90 में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन दिया गया है, जबकि नई ई-क्लास में 3.0 लीटर का डीज़ल इंजन दिया गया है। 5-सीरीज, ए6 और एस90 में 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क मिलता है, जबकि एक्सएफ में 180 पीएस की पावर और 430 एनएम का टॉर्क मिलता है। 5-सीरीज में 3.0 लीटर डीज़ल इंजन का विकल्प भी मिलता है, इस में 258 पीएस की पावर और 560 एनएम का टॉर्क मिलता है। ई-क्लास में भी 3.0 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है, यह 258 पीएस की पावर और 620 एनएम का टॉर्क देता है। यहां पावर के मामले में नई ई-क्लास और 5-सीरीज दोनों नम्बर एक पर है, जबकि टॉर्क में नई ई-क्लास सबसे आगे है।

बात करें पेट्रोल वर्जन की तो यहां केवल एस90 ही ऐसी कार है, जिसमें पेट्रोल इंजन का विकल्प नहीं है, बाकी सभी कारों में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। एक्सएफ में यह इंजन 240 पीएस की पावर और 340 एनएम का टॉर्क देता है। ऑडी ए6 में 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क मिलता है। ई-क्लास की पावर 184 पीएस और टॉर्क 300 एमएम है, वहीं 5-सीरीज में 184 पीएस की पावर और 270 एनएम का टॉर्क मिलता है। यहां पावर और टॉर्क के मामले में एक्सएफ सभी से आगे है।

कीमत

बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज की कीमत 50.5 लाख रूपए से शुरू होकर 62 लाख रूपए तक जाती है। ऑडी ए6 की कीमत 45.90 लाख रूपए से लेकर 53.70 लाख रूपए है। जगुआर एक्सएफ की कीमत 52.40 लाख रूपए से शुरू होती है जो 66.30 लाख रूपए तक जाती है। वोल्वो एस90 की कीमत 53.5 लाख रूपए है। यहां नई ई-क्लास सभी कारों से महंगी है, इसकी कीमत 56.15 लाख रूपए से शुरू होती है और 69.47 लाख रूपए तक जाती है। इस कार में दिए गए एडवांस और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर और ज्यादा जगह इसकी बढ़ी हुई कीमत को जायज ठहराते हैं।

यह भी पढें :

was this article helpful ?

मर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
s
swaruppswarupp
Mar 1, 2017, 5:38:21 PM

i want all

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience