Login or Register for best CarDekho experience
Login

मर्सिडीज़ ई 220डी लॉन्च, कीमत 57.14 लाख रूपए

संशोधित: जून 02, 2017 01:28 pm | rachit shad | मर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021

मर्सिडीज़-बेंज ने लंबे व्हीलबेस वाली ई-क्लास के तीसरे वेरिएंट ई 220डी को लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 57.14 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, इसे ई 200 और ई 350डी वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है। इसका मुकाबला वोल्वो एस90, ऑडी ए6, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज और जगुआर एक्सएफ से होगा।

ई 220डी में मर्सिडीज़ का नया 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 194 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 9जी-ट्रॉनिक 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो पिछले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसकी टॉप स्पीड 240 किमी प्रति घंटा होगी और 0 से 100 की रफ्तार पाने में इसे 7.8 सेकंड का समय लगेगा।

मर्सिडीज़ ई 220डी में ई 200 वेरिएंट वाले फीचर दिए गए हैं, इन में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाली 12.3 हाई-रेज्यूलेशन मीडिया डिस्प्ले, एलईडी हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, रेन-सेंसिंग विंडस्क्रीन वाइपर्स, 17 इंच के अलॉय व्हील, लैदर वाला मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, कंफर्ट हैडरेस्ट वाली रिक्लाइनिंग रियर सीटें, सनरूफ, सेल्फ-पार्क टेक्नोलॉजी और 7 एयरबैग शामिल हैं।

r
द्वारा प्रकाशित

rachit shad

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत