Login or Register for best CarDekho experience
Login

कल लॉन्च होगी फेसलिफ्ट मर्सिडीज़ सीएलए

संशोधित: नवंबर 30, 2016 12:27 pm | khan mohd. | मर्सिडीज सीएलए

भारतीय बाज़ार में पकड़ बनाए रखने के लिए मर्सिडीज़-बेंज़ कम अंतराल पर नए मॉडलों के अलावा मौजूदा कारों के अपडेट वर्जन लॉन्च करती आ रही है। इसी कड़ी में अब बारी है सीएलए के फेसलिफ्ट वर्जन की। इसे बुधवार यानी 30 नवम्बर 2016 को लॉन्च किया जाएगा।

फेसलिफ्ट सीएलए के डिजायन और फीचर में बदलाव हुए हैं। इस में आगे की तरफ नई डायमंड पिन रेडिएटर ग्रिल और नया बंपर दिया गया है। पीछे की तरफ नई एलईडी टेललाइटें लगी हैं, वहीं क्रोम फिनिश वाले एग्जॉस्ट को बंपर के साथ काफी सफाई से फिट किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सीएलए क्लास ‘केवनसाइट ब्लू मैटेलिक' कलर शेड में उपलब्ध है। संभावना है कि यह कलर फेसलिफ्ट मॉडल के साथ भारत में भी दिया जा सकता है। इसमें नए अलॉय व्हील, एलईडी हैडलैंप्स और हैंड्स-फ्री बूट समेत और भी कई फीचर मिलेंगे।

केबिन की बात करें तो सीएलए फेसलिफ्ट में नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रोम फिनिशिंग वाले कंट्रोल, नई अपहोल्स्ट्री और ट्रिम्स मिलेंगे। फेसलिफ्ट सीएलए क्लास में एक 8 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है जो ऑडियो 20 यूएसबी और ऑडियो 20 सीडी के साथ एपल कारप्ले भी सपोर्ट करता है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मर्सिडीज़ सीएलए 11 इंजन में उपलब्ध है। भारत में इसे मौजूदा पेट्रोल और डीज़ल इंजन में ही उतारा जाएगा। मौजूदा पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर का इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 183 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वर्जन में 2.1 लीटर का इंजन लगा है, जो 136 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं।

मर्सिडीज़-बेंज सीएलए क्लास को अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी अच्छी सफलता मिली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी एक लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। अब देखना यह है कि इस के फेसलिफ्ट अवतार को भारत में कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

k
द्वारा प्रकाशित

khan mohd.

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मर्सिडीज सीएलए पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत