Login or Register for best CarDekho experience
Login

मर्सिडीज-बेंज जीएलसी 2021 लॉन्च, कीमत 57.40 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: जनवरी 21, 2021 11:17 am | सोनू | मर्सिडीज जीएलसी 2019-2023

  • नई जीएलसी में अब रिमोट स्टार्ट इंजन दिया गया है।
  • इसमें 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट मसाज सीटें, गुगल होम और अलेक्सा होम इंटीग्रेशन जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं।
  • दो नए कलर ब्रिलियंट ब्लू और हाई टेक सिल्वर का ऑप्शन मिलेगा।
  • पहले की तरह 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है ये कार।
  • ऑल-व्हील-ड्राइव केवल डीजल इंजन के साथ दिया गया है।
  • इसका कंपेरिजन बीएमडब्ल्यू एक्स3, वोल्वो एक्ससी60 और लेक्सस एनएक्स 300एच से है।

मर्सिडीज-बेंज जीएलसी 2021 भारत में लॉन्च हो गई है। इस बार इसमें कंपनी की कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी शामिल की गई है जिसे मर्सिडीज मी कनेक्ट (एमएमसी) नाम दिया गया है। अपडेट जीएलसी की प्राइस 57.40 लाख से शुरू होती है जो 63.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह पहले से 4 लाख रुपये से ज्यादा महंगी है।

यहां देखिए नई मर्सिडीज जीएलसी की प्राइस लिस्ट:-

पुरानी जीएलसी

जीएलसी 2021

अंतर

जीएलसी 200 पेट्रोल

53.28 लाख रुपये

57.40 लाख रुपये

4.12 लाख रुपये

जीएलसी 200 डीजल

58.33 लाख रुपये

63.15 लाख रुपये

4.82 लाख रुपये

नई जीएलसी में रिमोट स्टार्ट इंजन, मसाज फंक्शन वाली फ्रंट सीटें, नया फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वॉइस कमांड के साथ एएमसी कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे अतिरिक्त फीचर शामिल किए गए हैं। इसमें गुगल होम और अलेक्सा होम जैसी फेसिलिटी भी दी गई है।

कंपनी ने अपनी इस लग्जरी कार में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा फीचर भी शामिल किया है जिससे पार्किंग के वक्त ड्राइवर को काफी सहूलियत मिलती है। कंपनी ने इसमें नए कलर शेड ब्रिलियंट ब्लू और हाई टेक सिल्वर का ऑप्शन शामिल किया है।

यह भी पढ़ें : मर्सिडीज की परफॉर्मेंस कारें अब भारत में होंगी तैयार

अपडेट जीएलसी 2021 के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह पहले की तरह 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसका पेट्रोल इंजन 197 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन का पावर आउटपुट 194पीएस/400 एनएम है। दोनों इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। केवल डीजल इंजन के साथ इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है। इसके पेट्रोल मॉडल को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पाने में 7.8 सेकंड लगते हैं वहीं डीजल मॉडल को इस स्पीड पर पहुंचने में 7.9 सेकंड लगते हैं।

2021 मर्सिडीज जीएलसी कार का कंपेरिजन बीएमडब्ल्यू एक्स3, वोल्वो एक्ससी60 और लेक्सस एनएक्स300एच से है।

यह भी देखें: मर्सिडीज जीएलसी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2326 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मर्सिडीज जीएलसी 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.18 लाखसंभावित कीमत
Expected date: मई,2024
फेसलिफ्ट
Rs.67.65 - 71.65 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत