मर्सिडीज की परफॉर्मेंस कारें अब भारत में होंगी तैयार
प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2020 10:10 am । सोनू । मर्सिडीज जीएलसी कूपे
- 2056 व्यूज़
- Write a कमेंट
- मर्सिडीज-एएमजी मॉडल्स को कंपनी के चाकन स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा।
- भारत में फिलहाल एएमजी मॉडल रेंज में 43, 53, 63 और जीटीआर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
- मर्सिडीज-एएमजी कारों का कंपेरिजन बीएमडब्ल्यू एम-डिविजन और ऑडी स्पोर्ट मॉडल से है।
मर्सिडीज ने अपनी एएमजी परफॉर्मेंस कारों को अब भारत में असेंबल करना शुरू कर दिया है। कंपनी सबसे पहले अपनी मेड इन इंडिया कार एएमजी जीएलसी43 कूपे फेसलिफ्ट को यहां लॉन्च करेगी, जिसकी प्राइस 80 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एएमजी मॉडल मर्सिडीज की स्टैंडर्ड कारों के ही परफॉर्मेंस वर्जन हैं।
अगर एएमजी जीएलसी 43 को भारत में सीधे इंपोर्ट करके बेचा जाता तो इसकी कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती थी। वहीं भारत में असेंबल करके बेचने पर इसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।
मर्सिडीज एएमजी जीएलसी 43 4मैटिक कूपे में 3.0 लीटर बायटर्बो वी6 इंजन दिया गया है जो 385 पीएस की पावर और 520 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के जरिए सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल करने में यह कार महज 4.7 सेकंड का समय लेती है।
वर्तमान में भारत में कुल आठ मर्सिडीज-एएमजी मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जिनमें 43, 53, 63 और जीटी आर सीरीज की कारें शामिल हैं। भारत में इन कारों को तैयार करने के पीछे कंपनी का उद्देश्य इनकी बिक्री में इजाफा करने का है। मर्सिडीज की एएमजी कारों का कंपेरिजन बीएमडब्ल्यू की एम डिविजन और ऑडी स्पोर्ट कारों से रहता है।
यह भी पढ़ें : भारत की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार मर्सिडीज ईक्यूसी हुई लॉन्च, कीमत 99.30 लाख रुपये
- Renew Mercedes-Benz GLC Coupe Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful