• English
  • Login / Register

क्या फर्क है नई और पुरानी मर्सिडीज़ ए-क्लास में, जानिये यहां...

संशोधित: फरवरी 21, 2018 12:58 pm | dinesh | मर्सिडीज ए क्लास

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

2019 Mercedes-Benz A-Class Hatchback

मर्सिडीज़-बेंज ने हाल ही में नई ए-क्लास को दुनिया के सामने पेश किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे जून महीने में लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। यहां हम चर्चा करेंगे नई ए-क्लास में हुए उन बदलावों पर जो इसे मौजूदा मॉडल से अलग बनाते हैं…

कद-काठी

नई ए-क्लास की कद-काठी को बढ़ाया गया है। यह पहले से 120 एमएम ज्यादा लंबी और 16 एमएम ज्यादा चौड़ी है। इसके व्हीलबेस को 30 एमएम तक बढ़ाया गया है।

बाहरी डिजायन

Mercedes-Benz A-Class: Old vs New

डिजायन की बात करें तो नई ए-क्लास में नई ग्रिल और नए हैडलैंप्स दिए गए हैं। आगे वाले बंपर और एयरडैम में भी बदलाव हुए हैं। बोनट पर कर्व लाइनें दी गई हैं जो इसे पहले से ज्यादा आकर्षक बनाती है।

Mercedes-Benz A-Class: Old vs New

नई ए-क्लास का पीछे वाला हिस्सा मौजूदा मॉडल से ज्यादा चौड़ा नज़र आ रहा है। इस में पोर्श कारों जैसे टेललैंप्स दिए गए हैं। पीछे वाले बंपर, लोअर लिप और रियर विंडस्क्रीन में भी बदलाव हुआ है। बूट लिड को चौड़ा किया गया है जिससे बूट को आसानी से खोला और बंद किया जा सकता है।

Mercedes-Benz A-Class: Old vs New

अब चलते हैं साइड वाले हिस्से की तरफ... साइड वाले हिस्से और रूफलाइन का डिजायन करीब-करीब मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता है। फर्क सिर्फ इतना है कि ये पहले से ज्यादा बड़ी नज़र आ रही है। मौजूदा मॉडल में 18 इंच के व्हील दिए गए हैं, जबकि नए मॉडल में 19 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

केबिन

Mercedes-Benz A-Class: Old vs New

नई ए-क्लास के केबिन में पहले से ज्यादा स्पेस मिलेगा। इसका बूट स्पेस पहले से 29 लीटर ज्यादा बड़ा है। नई ए-क्लास में ड्यूल स्क्रीन दी गई है। इसके सेंटर कंसोल में भी बदलाव हुआ है।

फीचर लिस्ट

नई ए-क्लास में एमबीयूएक्स इंफोटेंमेंट सिस्टम, 8.0 इंफोटेंमेंट स्क्रीन, 20 सीडी चार्जर, ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, डिस्टेंस असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप असिस्ट, एक्टिव लैन चेंज असिस्ट और एक्टिव ब्रेक असिस्ट जैसे काम के फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इस में प्री-सेफ प्लस दिया गया है।

इंजन और परफॉर्मेंस

Mercedes-Benz A-Class

नई ए-क्लास में दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन का विकल्प मिलेगा, वहीं मौजूदा ए-क्लास में एक पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन का विकल्प दिया गया है।

  मौजूदा ए-क्लास नई ए-क्लास
इंजन क्षमता 2.2 लीटर डीज़ल 1.6 लीटर पेट्रोल 1.5 लीटर डीज़ल 1.4 लीटर पेट्रोल 2.0 लीटर पेट्रोल
पावर 136 पीएस 122 पीएस 116 पीएस 163 पीएस 224 पीएस
टॉर्क 300 एनएम 200 एनएम 260 एनएम 250 एनएम 350 एनएम
गियरबॉक्स 7-स्पीड ड्यूल-क्लच 7-स्पीड ड्यूल-क्लच 7-स्पीड ड्यूल-क्लच 6-स्पीड एमटी/7-स्पीड ड्यूल-क्लच 7-स्पीड ड्यूल-क्लच
टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा 202 किमी प्रति घंट 202 किमी प्रति घंटा 225 किमी प्रति घंटा 250 किमी प्रति घंटा

यह भी पढें :

was this article helpful ?

मर्सिडीज ए क्लास पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience