मर्सिडीज़ की इस कार में आएगा फॉर्मूला वन इंजन, पावर होगी 1000 बीएचपी !
प्रकाशित: जनवरी 11, 2017 01:24 pm । tushar
- 19 Views
- Write a कमेंट
आपने रेस ट्रैक पर धुआंधार रफ्तार में दौड़ती फॉर्मूला वन कारें तो जरूर देखी होंगी, इन कारों का बेहद पावरफुल इंजन ही इनकी जान होता है। हालांकि ये दामदार इंजन कानूनी तौर पर सामान्य कारों में नहीं दिये जा सकते हैं। लेकिन अब एक कार इस तस्वीर को बदलने वाली है, इस कार में हाइब्रिड फॉर्मूला वन रेसिंग कारों वाला इंजन लगा आएगा और इसकी रफ्तार होगी 1000 बीएचपी की...
दरअसल, जर्मनी की लग्ज़री कार कंपनी मर्सिडीज़-बेंज एक ऐसी ही कार पर काम कर रही है। कंपनी ने इसे प्रोजेक्ट वन हाइपर नाम दिया है। कंपनी ने इसकी जानकारी डेट्रॉयट मोटर शो-2017 के दौरान दी।
इसे सितंबर में होने वाले फ्रंकफर्ट मोटर शो-2017 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया जा सकता है। मर्सिडीज़ इसी साल अपनी एएमजी डिविजन की 50वीं वर्षगांठ मनाने वाली है, लिहाजा इस मौके पर भी इस हाइपर कार को पेश किया जा सकता है। मर्सिडीज़ की एएमजी यूनिट हाइपरफॉर्मेंस और दमदार इंजन वाली कारों के लिए जानी जाती है।
मर्सिडीज़ की हाइपर कार एक हाइब्रिड कार होगी। इसमें फॉर्मूला-वन इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर जुड़ी होगी। इनकी संयुक्त पावर करीब 1000 हॉर्सपावर की होगी। यह ऑल-व्हील-ड्राइव होगी।
संभावना है कि यह टू-सीटर कार होगी। इसकी कीमत 12 करोड़ रूपए (2 मिलियन यूरो ) से भी ज्यादा हो सकती है। सूत्रों से पता चला है कि कंपनी सिर्फ 250 से 300 हाइपर कारें ही बनाएगी।