मर्सिडीज़-एएमजी एस 63 कूपे लॉन्च, कीमत 2.55 करोड़ रूपए
प्रकाशित: जून 19, 2018 12:28 pm । jagdev kalsi
- 10 व्यूज़
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़-एएमजी ने एस-क्लास के परफॉर्मेंस वर्जन एस 63 कूपे को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 2.55 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
भारत में यह मर्सिडीज़ की 15वीं परफॉर्मेंस कार है। इस में 4.0 लीटर का ट्विन-टर्बो वी8 इंजन लगा है, जो 612 पीएस की पावर देता है। यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे चार सेकंड से भी कम समय लगता है।
एस 63 कूपे की फ्रंट ग्रिल और बंपर में बदलाव हुआ है। हैडलैंप्स और टेल लैंप्स पर ओएलईडी ट्रीटमेंट दिया गया है। यह टू-सीटर कार है, इस में चार पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं। इस में मर्सिडीज़ का कमांड इंफोटेंमेंट सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इस में ड्राइविंग असिस्टेंस पैकेज और एक्टिव स्टीयरिंग असिस्ट जैसे कई काम के फीचर्स का विकल्प भी रखा गया है।
यह भी पढें : बीएमडब्ल्यू एक्स3 पेट्रोल लॉन्च, कीमत 56.9 लाख रूपए
- New Car Insurance - Save Upto 75%* - Simple. Instant. Hassle Free - (InsuranceDekho.com)
- Health Insurance Policy - Buy Online & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful