• English
  • Login / Register

मासेराती लेवांते लॉन्च, कीमत 1.45 करोड़ रूपए

संशोधित: जनवरी 30, 2018 06:30 pm | jagdev | मासेराती लेवांटे

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

मासेराती ने अपनी पहली एसयूवी लेवांते को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह तीन वेरिएंट स्टैंडर्ड, ग्रांस्पोर्ट और ग्रांलूस्सो में उपलब्ध है। इसकी कीमत 1.45 करोड़ रूपए से शुरू होती है जो 1.54 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका मुकाबला जगुआर एफ-पेस, पोर्श क्यान और बीएमडब्ल्यू एक्स6 से होगा।

वेरिएंट और कीमत

  • मासेराती लेवांते स्टैंडर्ड: 1,45,12,054 रूपए
  • मासेराती लेवांते ग्रांस्पोर्ट: 1,48,63,774 रूपए
  • मासेराती लेवांते ग्रांलूस्सो: 1,53,83,399 रूपए

मसेराती लेवांते में 3.0 लीटर का वी6 डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 275 पीएस की पावर देता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसकी टॉप स्पीड 230 किमी प्रति घंटा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 6.9 सेकंड का समय लगता है।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस में इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग व्हील, हाइवे असिस्ट (एचए), लैन कीपिंग असिस्ट (एलकेए), एक्टिव ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट (एबीएसए) और ट्रैफिक साइन रिकॉगनिशन (टीएसआर) दिया है। इसके सस्पेंशन के सभी कॉर्नर पर एयर स्प्रिंग दी गई है।

फीचर लिस्ट की बात करें तो इस में अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोमैटिक ब्रेक असिस्ट सिस्टम, लैन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट अर्ल्ट, सराउंड-व्यू कैमरा और पावर लिफ्ट टेलगेट का विकल्प रखा गया है।

यह भी पढें : मासेराती क्वाट्रापोर्ट जीटीएस लॉन्च, कीमत 2.7 करोड़ रूपए

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मासेराती लेवांटे पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience