मारुति ग्रैंड विटारा 26 सितंबर को होगी लॉन्च
ग्रैंड विटारा कार के वेरिएंट्स और इंजन ऑप्शन की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है।
- इसमें टोयोटा हाइराइडर वाले माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दिए जाएंगे।
- इसकी बुकिंग 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ पहले ही शुरू हो चुकी है।
- इसके टॉप माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी मिलेगा।
- ग्रैंड विटारा की प्राइस 9.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
मारुति ग्रैंड विटारा (maruti grand vitara) की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। भारत में इस अपकमिंग मारुति कार को 26 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। देश में यह कंपनी की पहली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार होगी। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की बुकिंग जुलाई के आखिर में शुरू कर दी गई थी। इसे अब तक 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है और ग्राहक सबसे ज्यादा इसके सेल्फ चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स को बुक करा रहे हैं। ग्रैंड विटारा टोयोटा हाइराइडर का ही क्रॉस बैज वर्जन है।
ग्रैंड विटारा में 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (103पीएस) और 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (116पीएस) की चॉइस मिलेगी। माइल्ड हाइब्रिड मॉडल में इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी, वहीं स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट के साथ केवल ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा। टॉप मॉडल माइल्ड-हाइब्रिड में ऑल-व्हील-ड्राइव (केवल मैनुअल) का ऑप्शन भी मिलेगा। न्यू ग्रैंड विटारा 2022 छह वेरिएंट्सः सिग्मा, डेल्टा, जेटा, जेटा प्लस, अल्फा और अल्फा प्लस में मिलेगी।
यह भी पढ़ें : मारुति ग्रैंड विटारा प्राइस एनालिसिस : क्या ये होगी भारत की सबसे सस्ती ऑल व्हील ड्राइव एसयूवी कार?
ग्रैंड विटारा में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (केवल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड में), वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इस मारुति कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), छह एयरबैग तक, 360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर मिलेंगे।
मारुति ग्रैंड विटारा की प्राइस (maruti grand vitara price) 9.5 लाख से 19.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन-स्कोडा एसयूवी, एमजी एस्टर और टोयोटा हाइराइडर से होगा।