Login or Register for best CarDekho experience
Login

इमेज कंपेरिज़न: 2019 मारूति सुजुकी वैगन-आर Vs हुंडई सैंट्रो

संशोधित: फरवरी 07, 2019 11:51 am | dinesh | मारुति वैगन आर 2013-2022

मारूति वैगन-आर और हुंडई सैंट्रो भारत की सबसे लोकप्रिय कारों की लिस्ट में शुमार है। इन दोनों कारों के बीच करीब 20 सालों तक कड़ी टक्कर रही। 2015 में हुंडई सैंट्रो को बंद करने के बाद इनके बीच मुकाबला खत्म हो गया था। 2018 में हुंडई सैंट्रो की फिर से वापसी हुई और इन दोनों के बीच फिर से एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ मच गई। मारूति वैगन-आर और हुंडई सैंट्रो के वेरिएंट की तुलना हम पहले ही कर चुके हैं। आज हम तस्वीरों के माध्यम से जानेंगे की कौन सी कार ज्यादा बेहतर दिखती है।

1. फ्रंट

Maruti Wagon R

Hyundai Santro

चौड़ाई : 1620 मिलीमीटर

चौड़ाई: 1645 मिलीमीटर

2. साइड

Maruti Wagon R

Hyundai Santro

लम्बाई: 3655 मिलीमीटर

व्हीलबेस: 2435 मिलीमीटर

लम्बाई: 3610 मिलीमीटर

व्हीलबेस: 2400 मिलीमीटर

3. रियर

ऊंचाई: 1675 मिलीमीटर

ऊंचाई: 1560 मिलीमीटर

4. डैशबोर्ड

दोनों कारों में ड्यूल-टोन इंटिरियर मिलता है, जो केबिन को आकर्षक बनाता है।

5. इंफोटेनमेंट

दोनों कारों के टॉप वेरिएंट में 7-इंच का स्क्रीनटच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ मिलता हैं।

6. एर्गोनॉमिक

ड्राइवर साइड डोर हैंडल पर पावर-विंडो कंट्रोल

गियर लीवर के पीछे पावर-विंडो कंट्रोल

7. एसी

दोनों कारों में मैनुअल एसी, फ्रंट में एक यूएसबी पोर्ट और एक 12-वॉल्ट का चार्जिंग सॉकेट मिलता हैं।

8. रियर एसी

सैंट्रो में रियर एसी वेंट भी मिलता है, जिसकी वैगन-आर में कमी है।

9: फिक्स हैडरेस्ट

दोनों ही कारों के फ्रंट और रियर सीटों पर एडजस्टेबल हैडरेस्ट की सुविधा नहीं मिलती है।

10. रियर पार्किंग कैमरा

दोनों कारों में रियर पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड मिलते है। सैंट्रो के टॉप वेरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा भी मिलता है।

11. इंजन

वैगन-आर 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो क्रमशः 68पीएस /90एनएम और 83पीएस/113एनएम की पावर और टॉर्क जनरेट करते है ।

सैंट्रो 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 69पीएस की पावर और 99एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह सीएनजी विकल्प में भी उपलब्ध है।

12. ट्रांसमिशन

दोनों कारें 5-स्पीड एमटी और एएमटी विकल्प के साथ आती हैं।

13. व्हील

दोनों कारें में 14-इंच के स्टील व्हील (व्हील कवर के साथ) मिलते है। दोनों कारों के टॉप वेरिएंट में भी अलॉय व्हील की पेशकाश नहीं की गई है। यहीं नहीं, दोनों में 165/70 आर14 के टायर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: नई मारूति वैगन-आर Vs हुंडई सैंट्रो Vs टाटा टियागो Vs डैटसन गो Vs मारूति सेलेरियो

d
द्वारा प्रकाशित

dinesh

  • 27 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति वैगन आर 2013-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

मारुति वैगन आर 2013-2022

मारुति वैगन आर 2013-2022 आईएस discontinued और नहीं longer produced.
एलपीजी17.3 किलोमीटर/ किलोग्राम
पेट्रोल21.79 किमी/लीटर
सीएनजी26.6 किलोमीटर/ किलोग्राम

हुंडई सैंट्रो

हुंडई सैंट्रो आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल20.3 किमी/लीटर
सीएनजी30.48 किलोमीटर/ किलोग्राम

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत