• English
  • Login / Register

जून 2018 में घटी इन सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की मांग

संशोधित: जुलाई 19, 2018 01:46 pm | khan mohd. | मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Vitara Brezza, Ford EcoSport, Tata Nexon Sales Slump In June

जून 2018 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए थोड़ा खराब प्रदर्शन वाला साबित हुआ है। जून महीने में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की मांग 18 फीसदी से ज्यादा तक कम हुई है। इस लिस्ट में टॉप-3 कार मारूति विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन तक का नाम शामिल है।

Maruti Vitara Brezza

यहां देखिए किस कार को कितनी बिक्री के आंकड़े मिले...

  जून मई ग्रौथ औसत बिक्री (6 महीने)
मारूति विटारा ब्रेज़ा 10,713 15,629 -31.45 प्रतिशत 12,285
टाटा नेक्सन 4,148 4,308 -19.9 प्रतिशत 4,443
फोर्ड ईकोस्पोर्ट 4,007 5,003 -19.9 प्रतिशत 5,126
होंडा डब्ल्यूआर-वी 2,783 1,962 +41.84 प्रतिशत 3,290
महिन्द्रा टीयूवी300 1,811 1,939 -6.6 प्रतिशत 2,382
फोर्ड फ्रीस्टाइल 2,554 3,027 -15.62 प्रतिशत 1,133
कुल 26,016 31,868 -18.36 प्रतिशत ---

हाइलाइटर

  • पिछले छह महीनों की औसत बिक्री के हिसाब से जून 2018 में सभी कारों की मांग में कमी आई है।
  • मारूति विटारा ब्रेज़ा अभी भी सेगमेंट में सबसे आगे है। हालांकि मई महीने की तुलना में जून 2018 में इसकी बिक्री 5,000 यूनिट तक कम हुई है।
  • टाटा नेक्सन की मांग 3.71 प्रतिशत तक कम हुई है। मई 2018 में टाटा नेक्सन की 4,308 यूनिट बिकी थी जो जून 2018 में 4,148 यूनिट पर पहुंच गई।
  • फोर्ड ईकोस्पोर्ट की मांग में 20 फीसदी कमी आई है। मई 2018 में ईकोस्पोर्ट की बिक्री का आंकड़ा 5,003 यूनिट का था जो जून 2018 में 4,007 यूनिट रहा।
  • लिस्ट में होंडा डब्ल्यूआर-वी इकलौती कार है जिसकी बिक्री बढ़ी है। डब्ल्यूआर-वी की में मांग में 41.84 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Tata Nexon

जून 2018 Vs जून 2017

  जून 2018 (ग्रौथ) जून 2017 (ग्रौथ) सालाना ग्रौथ
मारूति विटारा ब्रेज़ा 41.17 प्रतिशत 46.14 प्रतिशत -4.97 प्रतिशत
टाटा नेक्सन 15.94 प्रतिशत --- 15.94 प्रतिशत
फोर्ड ईकोस्पोर्ट 15.4 प्रतिशत 18.43 प्रतिशत -3.03 प्रतिशत
होंडा डब्ल्यूआर-वी 10.69 प्रतिशत 23.61 प्रतिशत -12.92 प्रतिशत
महिन्द्रा टीयूवी300 6.96 प्रतिशत 11.8 प्रतिशत -4.84 प्रतिशत
फोर्ड फ्रीस्टाइल 9.81 प्रतिशत --- 9.81 प्रतिशत

यह भी पढें : एक अगस्त से महंगी होने जा रही है हुंडई की ये लोकप्रिय कार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience