• English
  • Login / Register

मारुति ग्रैंड विटारा के साथ मिलेंगे दो एसेसरीज पैक, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: जुलाई 25, 2022 05:36 pm । सोनूमारुति ग्रैंड विटारा

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

मारुति ने नई ग्रैंड विटारा से पर्दा उठा दिया है। कंपनी इस कार में नो कलर शेड और दो एसेसरीज पैकः एनिग्मैक्स और एनिग्मैक्स एक्स की चॉइस देगी।

यहां देखिए इसके दोनों एसेसरीज पैक में क्या मिलेगा खास:

एग्निमैक्स

एग्निमैक्स एक्स

ब्लैक हेडलाइट गार्निश, क्रोम बॉडी साइड मोल्डिंग, टू-टोन साइड स्किड प्लेट, फ्रंट स्किड प्लेट (ब्लैक), क्रोम फ्रंट बंपर गार्निश, डोर वाइजर, ब्लैक ओआरवीएम गार्निश, टेलगेट गार्निश, ब्लैक टेललाइट गार्निश, टू-टोन रियर स्किड प्लेट, डोर सिल गार्ड, कार्पेट मैट, सीट कवर और इंटीरियर स्टाइल किट (लक्स डाउन वुड)

स्मोक्ड इफेक्ट - हेडलाइट गार्निश, बॉडी साइड मोल्डिंग, साइड स्किड प्लेट (ब्लैक+स्मोक्ड), फ्रंट बंपर गार्निश, डोर वाइजर गार्निश इनसर्ट, टेललाइट और रियर एलईडी गार्निश और रियर स्किड प्लेट। अन्य आईटमः ब्लैक फ्रंट स्किड प्लेट, क्रोम ओआरवीएम गार्निश और टेलगेट गार्निश

इन दोनों एसेसरीज पैक के अलावा इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर के लिए इंडिविजुअल एसेसरीज आईटम भी मिलेंगे, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार हैः-

एक्सटीरियर

इंटीरियर

रूफ कैरियर

इंटीरियर स्टाइल किट (लक्स डाउन वुड, लक्स डस्क वुड, कॉपर माईस्टिक मार्बल, और ग्रे माईस्टिक मार्बल)

रूफ रेल्स

फ्लोर मैट (3डी, कार्पेट, डिजाइनर, ट्रांसपेरेंट, और ब्लैक)

साइड स्टेप

बूट मैप

डोर वाइजर (स्मोक्ड इनसर्ट के साथ भी उपलब्ध)

विंडो सनशेड (रियर विंडशील्ड समेत)

हेडलाइट गार्निश (ब्लैक और स्मोक्ड)

डार सिल गार्ड (लक्स ब्राउन, लक्स ब्लैक, माइस्टिक स्कफ और माइस्टिक मैटल)

ब्लैक टेललाइट गार्निश

वायरलेस फोन चार्जर

रियर एलईडी गार्निश (स्मोक्ड)

सीट कवर

साइड स्किड प्लेट (ब्लैक और स्मोक्ड)

 

बॉडी साइड मोल्डिंग (स्मोक्ड)

 

टेलगेट गार्निश

 

ब्लैक रियर स्पॉइलर एक्सटेंडर

 

ओआरवीएम गार्निश (क्रोम/ब्लैक)

 

मारुति ग्रैंड विटारा की प्राइस 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। भारत में इसे सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। इसका कंपेरिजन फोक्सवैगन टाइगन, एमजी एस्टर, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और स्कोडा कुशाक से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ग्रैंड विटारा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मारुति ग्रैंड विटारा

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience