• English
  • Login / Register

मारुति ग्रैंड विटारा में मिलेंगे ये 9 कलर शेड, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: जुलाई 21, 2022 10:30 am । सोनूमारुति ग्रैंड विटारा

  • 840 Views
  • Write a कमेंट

ग्रैंड विटारा को छह मोनोटोन और तीन ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

  • मोनोटोन शेड में ब्लू, व्हाइट, ब्राउन, ग्रे, रेड और सिल्वर कलर शामिल होंगे।
  • ड्यूल-टोन ऑप्शन में रेड, व्हाइट और सिल्वर, सभी के साथ ब्लैक रूफ दी जाएगी।
  • ग्रैंड विटारा सितंबर में लॉन्च होगी और इसकी प्राइस 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

मारुति ने ग्रैंड विटारा कॉम्पैक्ट एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। यह टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का क्रॉसबैज वर्जन है जिसे कंपनी अपनी ब्रांडिंग के साथ उतारेगी। ग्रैंड विटारा छह मोनोटोन और तीन ड्यूल-टोन कलर शेड में मिलेगी जो कुछ इस प्रकार हैंः

मोनोटोन

  • क्लेस्टियल ब्लू

  • आर्कटिक व्हाइट

  • चेस्टनट ब्राउन

  • ग्रेंडूर ग्रे

  • ओपुलेंट रेड

  • स्प्लेंडिड सिल्वर

ड्यूल-टोन

  • ब्लैक रूफ के साथ आर्कटिक व्हाइट एक्सटीरियर

  • ब्लैक रूफ के साथ ओपुलेंट रेड एक्सटीरियर

  • ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर एक्सटीरियर

यहां देखिए इसके वेरिएंट वाइज कलर ऑप्शन

वेरिएंट

ब्लू

व्हाइट

ब्राउन

ग्रे

रेड

सिल्वर

ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट एक्सटीरियर

ब्लैक रूफ के साथ रेड एक्सटीरियर

ब्लैक रूफ के साथ सिल्वर एक्सटीरियर

सिग्मा

हां

हां

नहीं

हां

नहीं

हां

नहीं

नहीं

नहीं

डेल्टा

हां

हां

हां

हां

हां

हां

नहीं

नहीं

नहीं

जेटा

हां

हां

हां

हां

हां

हां

नहीं

नहीं

नहीं

अल्फा

हां

हां

हां

हां

नहीं

हां

हां

हां

हां

जेटा+

हां

हां

हां

हां

नहीं

हां

हां

हां

हां

अल्फा+

हां

हां

हां

हां

नहीं

हां

हां

हां

हां

वहीं टोयोटा हाइराइडर में कुछ अतिरिक्त कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं जिनमें मिडनाइट ब्लैक और स्पीडी ब्लू के साथ मिडनाइट ब्लैक रूफ शामिल है। हाइराइडर में सेगमेंट में सबसे ज्यादा कलर्स की चॉइस मिलेगी।

ग्रैंड विटारा को मारुति के प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये बेचा जाएगा, जहां पहले से कंपनी की सियाज और एक्सएल6 जैसी कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। हमारा मानना है कि कंपनी इसमें रूफ के लिए कुछ अलग कलर ऑप्शन भी दे सकती है।

maruti grand vitara vs toyota hyryder

मारुति ग्रैंड विटारा का सीरीज प्रोडक्शन अगस्त में शुरू होगा और भारत में इसे सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। 2022 ग्रैंड विटारा की प्राइस 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट इसका कंपेरिजन फोक्सवैगन टाइगन, हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर से होगा।

was this article helpful ?

मारुति ग्रैंड विटारा पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on मारुति ग्रैंड विटारा

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience