• English
  • Login / Register

जीएसटी के बाद कितनी सस्ती हुई मारूति विटारा ब्रेज़ा, जानिये यहां

प्रकाशित: जुलाई 10, 2017 06:36 pm । akasमारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020

  • 26 Views
  • 2 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारूति विटारा ब्रेज़ा किसी पहचान की मोहताज नहीं है, आक्रामक कीमत, अच्छे डिजायन और एडवांस फीचर लिस्ट की बदौलत इसे ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही हैं। दिलचस्प बात ये है कि जीएसटी लागू होने के बाद विटारा ब्रेज़ा की कीमत पहले से भी आक्रामक हो गई है। आइए जानते हैं इसके दाम कितने कम हुए हैं...

जीएसटी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए मारूति ने हाल ही में अपनी कारों के दाम तीन फीसदी तक किए थे, इस लिस्ट में विटारा ब्रेज़ा भी शामिल है। दिल्ली में विटारा ब्रेज़ा के दाम 0.03 लाख से लेकर 0.01 लाख रूपए तक कम हुए हैं, जबकि मुंबई में इसके दाम 0.42 लाख से लेकर 0.48 लाख रूपए तक कम हुए हैं।

दिल्ली में ये हैं विटारा ब्रेज़ा के दाम

मॉडल वेरिएंट जीएसटी से पहले की कीमत जीएसटी के बाद की कीमत अंतर
विटारा ब्रेज़ा एलडीआई 7.26 लाख रूपए 7.23 लाख रूपए 0.03 लाख रूपए
जेडडीआई प्लस 9.92 लाख रूपए 9.91 लाख रूपए 0.01 लाख रूपए

मुंबई में ये हैं विटारा ब्रेज़ा के दाम

मॉडल वेरिएंट जीएसटी के पहले की कीमत जीएसटी के बाद की कीमत अंतर
विटारा ब्रेज़ा एलडीआई 7.72 लाख रूपए 7.3 लाख रूपए 0.42 लाख रूपए
जेडडीआई प्लस 10.41 लाख रूपए 9.93 लाख रूपए 0.48 लाख रूपए

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो विटारा ब्रेज़ा केवल 1.3 लीटर डीज़ल इंजन में उपलब्ध है, इस में 90 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क मिलता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसके माइलेज का दावा 24.3 किमी प्रति लीटर है। इसकी फीचर लिस्ट में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप दिया गया है।

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में विटारा ब्रेज़ा का मुकाबला फोर्ड की ईकोस्पोर्ट, महिन्द्रा नूवो स्पोर्ट और होंडा डब्ल्यूआर-वी से है, यहां जानिये जीएसटी के बाद इनके दाम कितने कम हुए हैं...

दिल्ली के दाम

मॉडल वेरिएंट जीएसटी से पहले की कीमत जीएसटी के बाद की कीमत अंतर
ईकोस्पोर्ट 1.5 एम्बिएंट पी 7.18 लाख रूपए 7.102 लाख रूपए 0.07 लाख रूपए
1.5 प्लेटिनम डी 10.76 लाख रूपए 10.713 लाख रूपए 0.047 लाख रूपए
डब्ल्यूआर-वी आई-वीटेक एस 7.75 लाख रूपए 7.66 लाख रूपए 0.09 लाख रूपए
आई-डीटेक वीएक्स 9.99 लाख रूपए 9.91 लाख रूपए 0.08 लाख रूपए

मुंबई के दाम

मॉडल वेरिएंट जीएसटी से पहले की कीमत जीएसटी के बाद की कीमत अंतर
ईकोस्पोर्ट 1.5 एम्बिएंट पी 7.59 लाख रूपए 7.102 लाख रूपए 0.488 लाख रूपए
1.5 प्लेटिनम डी 11.36 लाख रूपए 10.713 लाख रूपए 0.647 लाख रूपए
डब्ल्यूआर-वी आई-वीटेक एस 8.2 लाख रूपए 7.74 लाख रूपए 0.46 लाख रूपए
आई-डीटेक वीएक्स 10.96 लाख रूपए 10 लाख रूपए 0.96 लाख रूपए

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं, सड़क पर आते-आते इनके दाम बढ़ जाएंगे, ऑन-रोड प्राइस में फैक्ट्री कॉस्ट के अलावा जीएसटी, इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन शुल्क भी शामिल हैं। जीएसटी लागू होने के बाद इंश्योरेंस 3 फीसदी महंगा हो गया है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience