मारुति जल्द लगाएगी दो नए प्लांट्स, पीएम मोदी ने रखी नींव

प्रकाशित: अगस्त 29, 2022 03:48 pm । भानु

  • 866 Views
  • Write a कमेंट

इंडियन पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में अपनी सेवाएं देते हुए मारुति और सुजुकी की पार्टनरशिप को आज 40 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कंपनी के दो नए प्रोजेक्ट्सः हंसलपुर, गुजरात स्थित गुजरात इलेक्ट्रिक व्हीकल बैट्री मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और खरखोडा हरियाणा में अपकमिंग व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की नींव रखी। मारुति के दोनों प्रोजेक्ट्स की पूरी डीटेल आपको मिलेगी आगेः

सुजुकी ने 10,400 करो़ड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान किया है जिनमें से 7300 करोड़ रुपये बैट्री मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में खर्च किए जाएंगे। 2026 से कंपनी एडवांस केमिस्ट्री सेल बैट्रियों की मैन्युफैक्चरिंग करेगी। कंपनी के गुजरात प्लांट में 2025 से नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग भी होगी। इस प्लांट में हर साल 7.5 लाख यूनिट्स व्हीकल तैयार करने की क्षमता है। 

दूसरी तरफ कंपनी के हरियाणा प्लांट में हर साल 10 लाख व्हीकल्स तैयार किए जा सकते हैं जो दुनिया में इतनी ज्यादा क्षमता वाले प्लांट्स में से एक होगा। इस प्रोजेक्ट के पहले फेज में 11,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। 

2025 तक आएगी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार

मारुति 2025 तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार उतारने का ऐलान कर चुकी है। ये बिल्कुल ब्रांड न्यू इलेक्ट्रिक कार होगी। अभी इस कार के बारे में ज्यादा डीटेल्स सामने नहीं आई है मगर माना जा रहा है कि ये एक क्राॅसओवर कार होगी जिसकी कीमत 10 से 20 लाख रुपये होगी। मारुति की इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 और टाटा नेक्सन ईवी से होगा। 

यह भी पढ़ेंः मारुति के पास करीब 4 लाख कारों की चल रही है पेंडेंसी, 33 प्रतिशत सीएनजी मॉडल्स हैं शामिल

ग्रैंड विटारा के तौर पर सेमी इलेक्ट्रिक कार उतारेगी मारुति 

मारुति जल्द ही ग्रैंड विटारा एसयूवी को लाॅन्च करेगी जिसे सेमी इलेक्ट्रिक कार कहा जा सकता है। इसमें 116 पीएस पावरफुल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 80.2 पीएस की पावर और 141 एनएम का टाॅर्क जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। 

मारुति का दावा है कि ग्रैंड विटारा के स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड वर्जन को 40 प्रतिशत तक की दूरी और 60 प्रतिशत तक के समय पर प्योर ईवी मोड पर ड्राइव किया जा सकेगा। ग्रैंड विटारा स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड का माइलेज फिगर 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है। मारुति के अलावा टोयोटा भी अर्बन क्रूजर हाइराइडर नाम से इसी तरह की नई काॅम्पैक्ट एसयूवी उतारने जा रही है जिसकी फ्यल एफिशिएंसी ठीक ऐसी ही होगी। इन दोनो कारों में फुल टैंक कराने के बाद 1200 किलोमीटर कवर किए जा सकेंगे। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience